Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना : 672 दिनों बाद 40 हजार से कम सक्रिय मामले, 24 घंटे में 3,116 नए केस

Social Share

नई दिल्ली, 13 मार्च। कोरोना महामारी की उत्पत्ति वाले देश चीन में भले ही एक बार फिर नए संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है, लेकिन भारत में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है। इस क्रम में 672 दिनों बाद पहली बार शनिवार की रात तक 40 हजार से कम 38,069 कोविड मरीज थे, जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाज रहा है। कोरोना महामारी की शुरुआती चरण में अंतिम बार 8 मई, 2020 को देश में कुल 39,834 सक्रिय मामले थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3,116 नए मामले सामने आए। इसके सापेक्ष 5,559 लोग स्वस्थ हुए जबकि 21 लोगों की मौत हुई। इनमें केरल का 26 बैकलॉग जोड़कर दिनभर में कुल 47 मौतें दर्शाई गईं।

रिकवरी रेट 98.71 फीसदी, सक्रियता दर 0.09 फीसदी

देश में कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 98.71 प्रतिशत है जबकि सक्रिय मामलों की दर 0.09 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर गिरकर 0.41 प्रतिशत रह गई है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.50 प्रतिशत है।

टीकाकरण का आंकड़ा 421 दिनों में 180 करोड़ के पार

इस बीच राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत 421 दिनों में अब तक 180 करोड़ से अधिक कुल 1,80,13,23,547 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें शनिवार को 20,31,275 लोगों का टीककरण शामिल है।

वहीं आईसीएमआर के अनुसार अब तक 77.85 करोड़ से ज्यादा कुल 77,85,20,151 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंट के दौरान 7,61,737 लोगों के कोविड सैंपल की जांच की गई।

Exit mobile version