Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : 24 घंटे के दौरान 20 हजार से कम नए संक्रमित, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 1.68 फीसदी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 20 फरवरी। देश में तेजी से घट रहे कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव के बीच शनिवार को 20 हजार से कम 19,968 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई तो दैनिक पॉजिटिविटी दर भी गिरकर 1.68 फीसदी रह गई। इसके सापेक्ष दिनभर में 48,847 लोग स्वस्थ घोषित किए गए तो 261 लोगों की मौत हुई। लेकिन केरल का 412 बैकलॉग जोड़कर 19 फरवरी की तिथि में कुल 673 मौतें दर्शाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

महामारी की शुरुआत से अब तक 4.20 करोड़ से ज्यादा लोग स्वस्थ

स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर बढ़कर 98.28 फीसदी तक जा पहुंची है। इस क्रम में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक 4.20 करोड़ से ज्यादा कुल 4,20,86,383 लोग इस जानलेवा बीमारी से निजात पा चुके हैं। हालांकि मृत्यु दर में पिछले दिन के मुकाबले 0.01 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और 1.20 फीसदी की दर से अब तक 5,11,903 जानें भी जा चुकी हैं।

एक्टिव रेट 0.52 फीसदी, अब 2.24 लाख इलाजरत मरीज

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार एक्टिव रेट गिरकर 0.52 फीसदी रह गया है। इस क्रम में शनिवार को 29,552 एक्टिव केस घटे। इसके साथ ही 19 फरवरी तक देश में 2,24,187 कोविड मरीज बचे थे, जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाज जारी है।

टीकाकरण अभियान के 400 दिन पूरे, 175.37 करोड़ लोग ले चुके हैं वैक्सीन

इस बीच राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के 400 दिन शनिवार को पूरे हो गए। इस दौरान 1,75,37,22,697 लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसी क्रम में शनिवार को 360,81,336 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। वहीं 19 फरवरी को 11,87,766 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही अब तक 75.93 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Exit mobile version