Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : लगातार दूसरे दिन 20 हजार से कम नए संक्रमित, एक्टिव केस 194 दिनों में न्यूनतम

Social Share

नई दिल्ली, 29 सितम्बर। कोविड-19 से निजात पाने के लिए जारी राष्ट्रव्यापी अभियान के बीच लगातार दूसरे दिन राहत प्रदान करने वाली खबर मिली, जब देशभर में 20 हजार से कम 18,870 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और 28,178 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। हालांकि इस दौरान 378 लोगों की मौत भी हुई। इसी क्रम में 9,686 की बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार तक देश में इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 2,82,520 रह गई। सक्रिय मामलों की यह संख्या पिछले 294 दिनों में सबसे कम है।

रिकवरी दर 97.83 प्रतिशत, एक्टिव रेट 0.84 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी अद्यतन बुलेटिन के अनुसार देश में अब तक 3.37 करोड़ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि मार्च, 2020 के बाद से उच्चतम 97.83 फीसदी की दर से लगभग 3.30 करोड़ मरीज स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। हालांकि इस दौरान 1.33 फीसदी की दर से 4.47 लाख से ज्यादा जानें भी जा चुकी हैं। सक्रिय मामलों की मौजूदा दर 0.84 फीसदी है, जो मार्च,2020 के बाद से न्यूनतम स्तर पर है।

केरल में अब 1.50 लाख से कम इलाजरत मरीज

दक्षिण तटीय राज्य केरल में भी लगातार दूसरे दिन 15 हजार से कम 11,196 नए मामले पाए गए तो 149 मरीजों की मौत हुई जबकि 18,849 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। एक्टिव केस में 7,802 की गिरावट के बावजूद राज्य में मंगलवार तक कुल 1,49,931 इलाजरत मरीज बचे थे।

बीते 24 घंटे के दौरान 10 राज्यों में सक्रिय मामले बढ़े, लेकिन इनमें सिर्फ मिजोरम (365) रहा, जहां 100 से ज्यादा दैनिक वृद्धि देखने को मिली। मिजोरम में 28 सितम्बर तक इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 16,208 तक जा पहुंची।

देश में अब तक 56.74 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच

इस बीच टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 256 दिनों में अब तक 87.66 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। इनमें मंगलवार को 54.13 लाख लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया। दूसरी तरफ मंगलवार तक कुल 56.74 करोड़ से ज्यादा लोगों के सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 18,870

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 28,178

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 378

अब तक कुल संक्रमित : 3,37,16,451

अब तक कुल स्वस्थ : 3,29,86,180

रिकवरी दर : 97.83%

अब तक कुल मौतें : 4,47,751

मृत्यु दर : 1.33%

इलाजरत मरीज : 2,82,520 (दैनिक गिरावट 9,686)  

सक्रियता दर : 0.84%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 54,13,332

256 दिनों में कुल टीकाकरण  87,66,63,490

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 15,04,713

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 56,74,50,185.

Exit mobile version