नई दिल्ली, 2 फरवरी। कोविड-19 की कमजोर पड़ रही तीसरी लहर के बीच देश में लगातार दूसरे दिन दो लाख से कम 1,61,386 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही दैनिक सकारात्मकता दर 10 फीसदी से नीचे गिरकर 9.26 प्रतिशत पर आ चुकी है। इसके सापेक्ष दिनभर में 2,81,109 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 670 मरीजों की मौत हुई। लेकिन केरल में बैकलॉग मौतों को आंकड़ा 1,063 रहा, जिसे जोड़कर एक फरवरी की तिथि
एक्टिव केस में 1.21 लाख की कमी, अब भी 16 लाख से ज्यादा इलाजरत मरीज
स्वासथ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 94.91 फीसदी तक जा पहुंची है जबकि एक्टिव दर गिरकर 3.90 फीसदी आ गई है। इसी क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान 1,21,456 एक्टिव केस कम हुए, जिसके बाद मंगलवार की रात तक देश में कोरोना के कुल 16,21,603 इलाजरत मरीज थे।
एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस वाले राज्य
केरल – एक्टिव केस 3,68,580 नए केस 51,887
कर्नाटक – एक्टिव केस 1,97,755 नए केस 14,366
महाराष्ट्र – एक्टिव केस 1,95,424 नए केस 14,372
तमिलनाडु – एक्टिव केस 1,88,599 नए केस 16,096
आंध्र प्रदेश – एक्टिव केस 1,05,930 नए केस 6,213
टीकाकरण का आंकड़ा 382 दिनों में 167 करोड़ के पार
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत 382 दिनों में अब तक 167 करोड़ के पार कुल 1,67,29,42,707 लोग वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज ले चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 57,42,659 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को 14,42,793 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही एक फरवरी तक कोरोना जांच करा चुके लोगों की संख्या 73.24 करोड़ तक जा पहुंची है।