नई दिल्ली, 31 अक्टूबर। कोविड-19 संक्रमण के फैलाव में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच लगातार तीसरे दिन देशभर में 15 हजार से कम 12,830 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई तो 14,667 रोगी स्वस्थ घोषित किए गए। दिनभर में 150 लोगों की मौत भी हुई। लेकिन केरल में पूर्व की तिथियों में हुईं मौतों का 296 बैकलॉग आंकड़ा जोड़ने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर मौतों की संख्या 446 दर्शाई गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी।
सक्रिय मामलों की संख्या 1.60 लाख से कम, 247 दिनों में न्यूनतम
रिकवरी रेट 98.20 फीसदी, सक्रियता दर 0.46 प्रतिशत
देश में कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की वर्तमान दर मार्च, 2020 के बाद से उच्चतम स्तर यानी 98.20 प्रतिशत है जबकि एक्टिव रेट 0.46 प्रतिशत है, जो मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.13 प्रतिशत है, जो पिछले 27 दिनों से दो प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 37 दिनों से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है।
टीकाकरण का आंकड़ा 106 करोड़ के पार
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 288 दिनों में 106.14 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इनमें शनिवार को 68 लाख लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार 30 अक्टूबर तक कुल 60.83 करोड़ लोगों के कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 30 अक्टूबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 12,830
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 14,667
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 446 (इनमें केरल का 296 बैकलॉग भी शामिल)
अब तक कुल संक्रमित : 3,42,73,300
अब तक कुल स्वस्थ : 3,36,55,842
रिकवरी दर : 98.20%
अब तक कुल मौतें : 4,58,186
मृत्यु दर : 1.33%
इलाजरत मरीज : 1,61,555 (दैनिक गिरावट 2,283)
सक्रियता दर : 0.46%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 68,04,806
288 दिनों में कुल टीकाकरण : 1,06,14,40,335
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 11,35,142
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 60,81,97,761.