नई दिल्ली, 10 नवंबर। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आशंका जाहिर की है कि दिवाली और छठ पूजा सहित त्यौहारी सीजन में चल रही भीड़ भाड़ के चलते देश में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ सकता है। फिलहाल लगातार 13वें दिन मंगलवार को भी 15 हजार से कम 11,466 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। हालांकि यह संख्या 24 घंटे पहले की अपेक्षा तनिक ज्यादा रही। इसके सापेक्ष 11,961 रोगी स्वस्थ हुए तो केरल के 337 बैकलॉग आंकड़े को जोड़कर कुल 460 मौतें दर्शाई गईं। यानी मंगलवार को कोरोना महामारी से वास्तविक मृतकों की संख्या 123 रही।
देश में अब भी 1.39 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 298 दिनों में अब तक 109.63 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं जबकि नौ नवंबर तक कुल 61.85 करोड़ लोगों को कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 9 नवंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 11,466
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 11,961
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 460 (इनमें केरल का 337 बैकलॉग भी शामिल)
अब तक कुल संक्रमित : 3,43,88,579
अब तक कुल स्वस्थ : 3,37,87,047
रिकवरी दर : 98.25%
अब तक कुल मौतें : 4,61,849
मृत्यु दर : 1.34%
इलाजरत मरीज : 1,39,683 (दैनिक गिरावट 955)
सक्रियता दर : 0.41%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 52,69,137
298 दिनों में कुल टीकाकरण : 1,09,63,59,208
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 12,78,728
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 61,85,02,659.