Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : लगातार 13वें दिन 15 हजार से कम नए संक्रमित

Social Share

नई दिल्ली, 10 नवंबर। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आशंका जाहिर की है कि दिवाली और छठ पूजा सहित त्यौहारी सीजन में चल रही भीड़ भाड़ के चलते देश में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ सकता है। फिलहाल लगातार 13वें दिन मंगलवार को भी 15 हजार से कम 11,466 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। हालांकि यह संख्या 24 घंटे पहले की अपेक्षा तनिक ज्यादा रही। इसके सापेक्ष 11,961 रोगी स्वस्थ हुए तो केरल के 337 बैकलॉग आंकड़े को जोड़कर कुल 460 मौतें दर्शाई गईं। यानी मंगलवार को कोरोना महामारी से वास्तविक मृतकों की संख्या 123 रही।

देश में अब भी 1.39 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयन की ओर से बुधवार को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.25 प्रतिशत है जबकि सक्रियता दर 0.41 प्रतिशत है। एक्टिव केस में 955 की मामूली कमी के बाद मंगलवार तक देश में 1,39,683 सक्रिय मामले रहे। यह संख्या पिछले 264 दिनों में सबसे कम रही।

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 298 दिनों में अब तक 109.63 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं जबकि नौ नवंबर तक कुल 61.85 करोड़ लोगों को कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 9 नवंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 11,466

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 11,961

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 460 (इनमें केरल का 337 बैकलॉग भी शामिल)

अब तक कुल संक्रमित : 3,43,88,579

अब तक कुल स्वस्थ : 3,37,87,047

रिकवरी दर : 98.25%

अब तक कुल मौतें : 4,61,849

मृत्यु दर : 1.34%

इलाजरत मरीज : 1,39,683 (दैनिक गिरावट 955)        

सक्रियता दर : 0.41%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 52,69,137 

298 दिनों में कुल टीकाकरण  : 1,09,63,59,208

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 12,78,728

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 61,85,02,659.

Exit mobile version