Site icon Revoi.in

भारत में कोरोना : 60 दिनों बाद नए संक्रमितों की संख्या 10 हजार से नीचे, लगभग एक लाख एक्टिव केस

Social Share

नई दिल्ली, 28 फरवरी। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के काफी कम हो चुके प्रभाव के बीच 60 दिनों बाद देश में नए संक्रमितों की संख्या 10 हजार से नीचे 8,013 दर्ज की गई। अंतिम बार यह संख्या गत वर्ष 28 दिसम्बर को 10 हजार से कम (9,195) रही थी। इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर गिरकर 1.11 फीसदी रह गई है। इसके सापेक्ष रविवार को 16,765 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 73 लोगों की इस महामारी से मौत हुई। हालांकि केरल का 46 बैकलॉग जोड़ने के बाद दिनभर में 119 मौतें दर्शाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी उपलब्ध कराई।

रिकवरी रेट 98.56 फीसदी, एक्टिव रेट 0.24%

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड रिकवरी रेट बढ़कर 98.56 फीसदी तक जा पहुंचा है। यह देश में कोविड-19 की शुरुआत यानी मार्च, 2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है जबकि एक्टिव रेट 0.24 फीसदी है। बीते 24 घंटे के दौरान 8,871 एक्टिव केस कम हुए। इसके साथ ही देश में 27 फरवरी की रात तक एक लाख के लगभग कुल 1,02,601 मरीज थे, जिनका विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

408 दिनों में 177.50 करोड़ लोगों का टीकाकरण

इस बीच राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत 408 दिनों में अब तक 177.50 करोड़ से अधिक कुल 1,77,50,86,335 लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 4,90,321 लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया। उधर आईसीएमआर के अनुसार अब तक 76.74 करोड़ से ज्यादा कुल 76,74,81,346 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी हैं। इनमें 27 फरवरी को जांच कराने वाले 7,23,828 लोग शामिल हैं।