Site icon hindi.revoi.in

JNU छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट का वर्चस्व, सेंट्रल पैनल की सभी 4 सीटों पर ABVP की हार

Social Share

नई दिल्ली, 24 मार्च। प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) छात्रसंघ चुनाव के परिणाम रविवार देर रात घोषित कर दिए गए। वोटों की गिनती में दिनभर उठापटक के बीच अंततः लेफ्ट का वर्चस्व दिखा, जब सेंट्रल पैनल की सभी चार सीटों पर उसके उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली।

बढ़त के बाद पिछड़ गई एबीवीपी

वोटों की गिनती जब शुरू हुई तो भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और लेफ्ट में कांटे की टक्कर सामने आई थी। इसके बाद कुछ देर तक ABVP के प्रत्याशी सेंट्रल पैनल की सभी चारों पर आगे चल थे। लेकिन अंत में उन्हें पराजय झेलनी पड़ी।

धनंजय अध्यक्ष निर्वाचित, प्रियांशी आर्या महासचिव

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर लेफ्ट के धनंजय ने जीत हासिल की तो उपाध्यक्ष पद पर लेफ्ट के ही अविजित घोष अव्वल रहे। महासचिव पोस्ट पर लेफ्ट समर्थित BAPSA की प्रियांशी आर्या ने जीत दर्ज की और संयुक्त सचिव पद पर लेफ्ट के मो. साजिद ने विजयी रहे।

जनरल सेक्रेटरी पद पर BAPSA की प्रियांशी आर्या को 2,887 वोट मिले। दूसरे नंबर पर एबीवीपी के अर्जुन आनंद रहे, जिन्हें 1961 वोट मिले। ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर लेफ्ट के मो. साजिद को 2574 वोट मिले। दूसरे स्थान पर एबीवीपी के गोविंद डांगी रहे, जिन्हें 2066 वोट मिले।

इस बार 73 फीसदी वोटिंग

दरअसल, जनरल सेक्रेटरी पद पर लेफ्ट कैंडिडेट का नामांकन रद हो गया था। ऐसे में लेफ्ट ने BAPSA कैंडिडेट प्रियांशी को समर्थन दिया, उन्होंने भी जीत दर्ज की। करीब चार वर्ष बाद हुए जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में इस बार जमकर वोटिंग देखने को मिली और 73 फीसदी वोटिंग हुई। यह आंकड़ा पिछले चुनाव के मुकाबले 5 फीसदी ज्यादा रहा।

Exit mobile version