Site icon hindi.revoi.in

प्रो कबड्डी लीग : अग्रणी पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को मात दी, हरियाणा स्टीलर्स की लगातार तीसरी जीत

Social Share

बेंगलुरु, 8 फरवरी। जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे पटना पाइरेट्स ने यहां प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को यू मुंबा को 47-36 से हराया और 17 मैचों में 12वीं जीत के साथ अंक तालिका में 65 अंकों के साथ प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ दिया है।

अंक तालिका में हरियाणा स्टीलर्स दूसरे स्थान पर पहुंचा

उधर हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को 37-29 से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की और। यह उसकी 18 मैचों में नौवीं जीत थी और इसके साथ ही 58 अंक लेकर वह दबंग दिल्ली केसी (57) के पछाड़ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

शीर्ष छह टीमें कट पार करेंगी

12 टीमों के बीच खेली जा रही लीग में बेंगलुरु बुल्स (55), जयपुर पिंक पैंथर्स (51) और यू मुंबा (48) क्रमशः तीसरे से छठे स्थान पर हैं। शीर्ष छह टीमें कट पार करेंगी। मौजदा सत्र के सभी मुकाबले दर्शकों के बिना खेले जा रहे हैं। कोरोना के कारण यह फैसला लिया गया है।

पटना के लिए सचिन ने सर्वाधिक 16 अंक बटोरे

ह्वाइटफील्ड स्थित शेरेटन ग्रैंड में खेले गए मुकाबले में पटना ने सभी विभागों में यू मुंबा कोको पछाड़ दिया। उनके डिफेंस ने यू मुंबा के रेडर्स को अंक हासिल करने का ज्यादा मौका नहीं दिया। पटना की ओर से सचिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 16 अंक बटोरे। उनके अलावा गुमान सिंह ने भी 11 अंकों का अंशदान किया। पटना का अब तक एक मैच टाई रहा है और चार मैचों में उसे पराजय का सामना करना पड़ा है।

यू मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने 13 अंक बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा वी. अजिथ ने भी 11 अंक बनाए। यू मुंबा की यह 17 मैचों में छठी हार थी। टीम ने छह मुकाबले जीते हैं जबकि पांच मैच टाई रहे हैं।

हरियाणा की जीत में आशीष का हरफनमौला खेल

उधर आशीष के हरफनमौला खेल के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने थलाइवाज को मात दी। आशीष ने तीन टैकल अंक के साथ कुल 16 अंक जुटा कर इस मुकाबले को यादगार बनाया । उन्हें कप्तान विकाश कंडोला का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने आठ अंक जुटाए।

तमिल थलाइवाज की टीम 17 मैचों में छठी पराजय के बाद 45 अंक के साथ आठवें पायदान पर है। टीम के रेडर मंजीत ने 10 और अजिंक्या पंवार ने आठ अंक जुटाए, लेकिन उन्हें टीम की रक्षापंक्ति से अच्छा साथ नहीं मिला।

Exit mobile version