Site icon Revoi.in

लद्दाख के नेताओं ने केंद्र को दिया झटका, बोले – ‘कश्मीर का हिस्सा होना बेहतर था’

Social Share

श्रीनगर, 9 जनवरी। लद्दाख के नेताओं का कहना है कि वे केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन की तुलना में जम्मू और कश्मीर के तत्कालीन राज्य में बेहतर थे। क्षेत्र में उपजे असंतोष का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के कुछ दिनों बाद लद्दाख में विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले संगठन कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (केडीए) ने पैनल का हिस्सा बनने से ही इनकार कर दिया है।

कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस का गृह मंत्रालय के पैनल का हिस्सा बनने से इनकार

लद्दाख की सर्वोच्च संस्था और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जब तक उनकी मांगों को उच्चाधिकार प्राप्त समिति के एजेंडे का हिस्सा नहीं बनाया जाता है, तब तक वह समिति की किसी भी कार्यवाही का हिस्सा नहीं बनेगी। लद्दाख के उप राज्यपाल, एमपी लद्दाख, गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी और लेह और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस के शीर्ष निकाय के नौ प्रतिनिधि समिति के सदस्य हैं।

आरोप – उच्चाधिकार प्राप्त समिति बनाकर लद्दाखी लोगों को मूर्ख बना रहा केंद्र

लेह की सर्वोच्च संस्था के नेता और लद्दाख बौद्ध संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेरिंग दोरजे ने कहा, ‘वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए हमें लगता है कि जम्मू-कश्मीर का हिस्सा होने की पहले की व्यवस्था बेहतर थी।’ दोरजे ने आरोप लगाया कि केंद्र उच्चाधिकार प्राप्त समिति बनाकर लद्दाखी लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लद्दाख के लिए राज्य और छठी अनुसूची की उनकी मांग को मानने से इनकार कर रहा है।

दोरजे ने कहा, ‘वे हमें बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम समझते हैं कि केंद्र राज्य की हमारी मांग और छठी अनुसूची के खिलाफ है।’ एक साल से अधिक समय से लद्दाख में लोग संविधान की छठी अनुसूची के तहत राज्य का दर्जा और विशेष दर्जे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

देखा जाए तो लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लंबे समय से जारी सैन्य गतिरोध के बीच यह कदम केंद्र सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। केंद्र और भाजपा ने लद्दाख को एक अलग केंद्रशासित प्रदेश के रूप में तराशने का एक ऐतिहासिक कदम बताया था, जो विकास लाएगा और लद्दाख के लोगों के साथ दशकों के भेदभाव को भी समाप्त करेगा। लेकिन दो वर्ष के भीतर लेह और कारगिल में लोगों ने महसूस किया कि वे राजनीतिक रूप से बेदखल हैं और केंद्र के खिलाफ संयुक्त रूप से उठ खड़े हुए हैं। वे केंद्रशासित प्रदेश में नौकरशाही शासन को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।

भाजपा के पूर्व नेता दोरजे ने कहा – समिति के एजेंडे में विश्वसनीयता की कमी

भाजपा के पूर्व नेता और मंत्री दोरजे ने कहा कि लद्दाखी लोगों की नौकरियों, भूमि और पहचान की रक्षा के लिए समिति के एजेंडे में विश्वसनीयता की कमी है क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि संविधान के किस प्रावधान के तहत वे लद्दाख के लोगों को ये अधिकार प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा, ‘इन सभी चीजों को संविधान की छठी अनुसूची के तहत संरक्षित किया जा सकता है।’

दोरजे ने कहा, ‘वे (केंद्र) कहते हैं कि वे लद्दाख की नौकरियों, जमीन और पहचान की रक्षा करेंगे। लेकिन किस एक्ट और शेड्यूल के तहत वे ऐसा करेंगे? लेह में लोगों ने केंद्रशासित प्रदेश की मांग की थी, लेकिन यह लोगों के काम नहीं आया। यह वह नहीं है, जिसके बारे में हमने सोचा था।’

केडीए के सज्जाद हुसैन बोले – विशेष दर्जे की मांग पर हम अपना विरोध जारी रखेंगे

केडीए के सज्जाद हुसैन का कहना है कि वह श्री दोरजे और लेह के बौद्ध नेतृत्व की भावनाओं का पुरजोर समर्थन करते हैं और वे 6वीं अनुसूची के तहत राज्य और विशेष दर्जे की अपनी मांग पर एकमत हैं। उन्होंने कहा, ‘हम अपना विरोध जारी रखेंगे। हमारा मानना ​​है कि लद्दाख के लोगों को सही मायनों में उनके लोकतांत्रिक अधिकार मिलने चाहिए। हमारे अधिकार छीन लिए गए हैं। हमारे साथ वैसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए, जैसा गिलगित बाल्टिस्तान के साथ पाकिस्तान कर रहा है।’