Site icon hindi.revoi.in

ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुनियाभर के नेताओं ने जताया शोक, पाक पीएम ने हादसे को बताया दर्दनाक

Balasore [Odisha], Jun 03 (ANI): NDRF personnel continue rescue operations at the incident site after a train accident claimed atleast 233 lives, in Balasore on Saturday. Atleast 900 people injured. (ANI Photo)

Social Share

नई दिल्ली, 3 जून। पड़ोसी पाकिस्तान और रूस सहित दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों ने ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए ट्रेन भयावह हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त की है। तीन ट्रेनों की टक्कर में मृतकों का आंकड़ा लगभग 300 के करीब जा पहुंचा है जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल हैं।

शहबाज शरीफ, पाक प्रधानमंत्री

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीब ने हादसे पर दुख जताया है और लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की है। वहीं। शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, ‘भारत में एक ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। मैं इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

व्लादिमिर पुतिन, रूस के राष्ट्रपति

नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने ओडिशा में घातक ट्रेन टक्कर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी संवेदना भेजी हैं। रूसी राष्ट्रपति पुतिन अपने शोक संदेश में लिखा है, ‘हम इस दुखद दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के दुख को साझा करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

वोलोदिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हादसे पर दुख जाहिर किया। जेलेंस्की ने ट्वीट में पीएम मोदी को टैग कर लिखा – ‘हम आपके दुख को समझ सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएंगे।’

फुमियो किशिदा, जापान के पीएम

जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने पीएम मोदी को अपने शोक संदेश में कहा, ‘ओडिशा राज्य में हुए ट्रेन हादसे में कई लोगों की जान जाने और घायल होने की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। जापान सरकार और लोगों की ओर से मैं जान गंवाने वालों और उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।’

जस्टिन ट्रूडो, कनाडा के प्रधानमंत्री

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडाई लोगों से इस मुश्किल वक्त में भारतीयों का साथ देने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘ओडिशा से आ रही हादसे की तस्वीरें दिल तोड़ने वाली हैं। मेरी दुआएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने हादसे में अपने परिजन को गंवाया है।’

ऋषि सुनक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ओडिशा के हादसे को दर्दनाक बताया है। उन्होंने कहा – ‘मैं पीड़ितों के लिए दुआ करता हूं। जो बिना रुके लोगों को बचाने का काम कर रहे, वो प्रशंसा के हकदार हैं।’

साबा कोरोसी, UNGA चीफ

संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली यानी UNGA के हेड साबा कोरोसी ने भी हादसे पर दुख जताया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वो हादसे की खबर सुनकर दुखी हैं।

साई इंग वेन, ताइवान की राष्ट्रपति

ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने ओडिशा हादसे के पीड़ितों के लिए दुआएं मांगने की बात कही है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा – ‘मुझे उम्मीद है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में फंसे लोगों को जल्द बचा लिया जाएगा।’

एरिक ग्रासिटी, भारत में अमेरिका के राजदूत

‘मैं ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। दुख की घड़ी में हम भारत के साथ हैं।’

पेनी वोंग, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री

‘हम मुश्किल वक्त में भारत के साथ हैं। उन सुरक्षा दलों के साथ हैं, जो घायलों की मदद के लिए काम कर रहे हैं।’

अली साबरी, श्रीलंका के विदेश मंत्री

अली साबरी ने ट्वीट किया – ‘ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर ‘गहरा दुख’ हुआ। हादसे में प्रभावित सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

इसके अलावा तुर्किए ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ-साथ लोगों और भारत सरकार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Exit mobile version