कोलकाता, 17 मई। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कलकाता हाई कोर्ट में एक याचिका दायर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुभेंदु की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि पिछले सप्ताह पुलिस द्वारा उनके नंदीग्राम कार्यालय की बिना वारंट तलाशी ली गई थी।
राज्यपाल ने मुख्य सचिव को तलब की थी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के कार्यालय में कथित तौर पर पुलिस के जबरन घुसने के मामले में राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी से तत्काल रिपोर्ट तलब की थी। राज्यपाल ने कहा कि एक विधायक कार्यालय पर इस तरह की काररवाई गहरी चिंता का विषय है।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ट्वीट किया था कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी से मिली चिंताजनक जानकारी के मामले में मुख्य सचिव से तत्काल एक रिपोर्ट तलब की गई है, जिसमें नंदीग्राम स्थित उनके विधायक कार्यालय पर पुलिस द्वारा हमला किया गया।
Without any prior intimation, without any search warrant, without any Magistrate being present, Mamata Police (@WBPolice) barged into my official Legislative Karjalaya at Nandigram.
This lamentable & vicious act of @MamataOfficial Govt is blatant misuse of Police against the LoP. pic.twitter.com/ARQ13GH3M4— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) May 15, 2022
शुभेंदु ने दावे के समर्थन में जारी किए थे वीडियो
शुभेंदु अधिकारी ने अपने दावे के समर्थन में तीन वीडियो साझा किए थे। उन्होंने कहा था कि बिना किसी पूर्व सूचना के, बिना कोई तलाशी वारंट दिखाए और बिना मजिस्ट्रेट की उपस्थिति के पश्चिम बंगाल पुलिस ने बलपूर्वक नंदीग्राम स्थित मेरे कार्यालय में प्रवेश किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह ममता बनर्जी सरकार की घटिया और क्रूर हरकत है। यह नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ साजिश है।