Site icon hindi.revoi.in

भूपेश बघेल के बयान पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दिया करारा जवाब – भ्रष्टाचार करेंगे तो छापे पड़ेंगे ही

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मेरठ, 22 फरवरी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई नेताओं के यहां ईडी की छापेमारी पर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा के नेता दुश्मनी कर रहे हैं, जो उन्हे महंगी पड़ेगी। वहीं, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पलटवार करते हुए कहा कि काग्रेस भ्रष्टाचार करेगी तो छापे भी पड़ेंगे और जांच भी होगी।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से पहले कई नेताओं के यहां ईडी के छापे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के नेता दुश्मनी कर रहे हैं। वे पूर्ण अधिवेशन से पहले क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं? छत्तीसगढ़ में छापेमारी देखना दर्दनाक है। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे, जिस तरह से भाजपा नेता दुश्मनी कर रहे हैं, यह उन पर भारी पड़ेगा।

लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बोला हमला

यूपी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा, ‘मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री का बयान सुना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले आजादी की लड़ाई में कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक एक आंदोलन का नाम था, जिसे बाद में गांधी जी के मना करने पर भी जबरदस्ती कांग्रेस को पार्टी का रूप दे दिया गया। आज वही कांग्रेस भ्रष्टाचार की पार्टी बन गई है। अब अगर भ्रष्टाचार करोगे तो जांच भी होगी और छापे भी पड़ेंगे।’

उन्होंने कहा कि छापे से पहले जांच होती है, उसके बाद ही छापे मारे जाते हैं, जिसमें महीनों लगते हैं। इस छापे से अधिवेशन का कोई लेना-देना नहीं, कोई भी जांच एजेंसी हो, वो निष्पक्ष ही जांच करती है। भ्रष्टाचार करोगे और बाद में कार्रवाई न हो, ऐसा नहीं हो सकता।

Exit mobile version