Site icon hindi.revoi.in

अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी का निधन

Social Share

लखनऊ, 17 मई। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव एवं अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया। 74 वर्षीय जिलानी ने निषाद अस्पताल में पूर्वाह्न करीब 11.50 बजे आखिरी सांस ली।

जिलानी के बेटे नजम जफरयाब ने बताया कि उनके पिता की मिट्टी को आज शाम ऐशबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। जिलानी पिछले काफी समय से बीमार थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं।

जफरयाब जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर रहे। इसके अलावा बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके थे।

गौरतलब है कि जफरयाब को वर्ष 2021 में ब्रेन हेमरेज भी हुआ था। जफरयाब फिसलकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया था कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है।

मौलवी खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, ‘जफरयाब जिलानी ने लंबे समय तक हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बाबरी मस्जिद मामले की पैरवी की, अल्लाह उनकी मगफिरत करे और उन्हें जन्नत में मक़ाम दे, उनके इंतेकाल से चाहने वाले लोग गमज़दा हैं।’

Exit mobile version