Site icon hindi.revoi.in

लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी, फेसबुक पोस्ट में कहा – ‘जो बचे हैं, उन्हें भी नहीं छोड़ेंगे’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 21 सितम्बर। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में मारे गए खालिस्तानी समर्थक गैंगस्टर सुक्खा दुनेके की हत्या की जिम्मेदारी ली है। फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए बिश्नोई ग्रुप लिखा, ‘सुक्खा ने ही नंगल अंबिया और विक्की मिड्डूखेडा की हत्या करवाई थी। जो बाकी रह गए, उन्हें भी नहीं छोड़ेंगे। सबका नंबर लगेगा। सुक्खा बंबीहा गैंग का मुखी बन रहा था।’ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा जांच किए गए ड्रग्स तस्करी मामले में आजकल अहमदाबाद जेल में बंद है।

गौरतलब है कि कनाडा के विनिपेग में बुधवार को पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले कनाडा में ही खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मीडिया खबरों के अनुसार सुक्खा दुन्नेके को गोलियां से भून दिया गया। दुनेके पर करीब 15 राउंड फायरिंग हुई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सुक्खा दुनेके के खिलाफ भारत में 7 आपराधिक मामले दर्ज

गैंगस्टर सुक्खा दुनेके पंजाब में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा और वह पंजाब छोड़कर मौजूदा समय में कनाडा में छिपा था। सुक्खा का नाम कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल हत्याकांड में भी आया था। कनाडा से ही सुक्खा ने शूटरों का इंतजाम किया था। सुखदूल पंजाब के मोगा का रहने वाला था। वह साल 2017 में पंजाब से भागकर कनाडा पहुंचा था। बताया जाता है कि वह खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह का करीबी भी था। उसके खिलाफ भारत में सात आपराधिक मामले दर्ज थे।

Exit mobile version