Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत इस्पात क्षेत्र में पायलट परियोजनाओं का शुभारंभ

Social Share

नई दिल्ली, 18अक्टूबर।  राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत केंद्र सरकार ने इस्पात उत्पादन में हाइड्रोजन के उपयोग के लिए तीन पायलट परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इससे पहले नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने इस मिशन के तहत इस्पात क्षेत्र में पायलट परियोजनाओं के क्रियान्‍वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे।

इस योजना का उद्देश्य पायलट परियोजनाओं के माध्यम से इस्पात निर्माण में हरित हाइड्रोजन का उपयोग करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों की पहचान करना था। ये पायलट परियोजनाएं हरित हाइड्रोजन आधारित इस्पात निर्माण प्रक्रियाओं के सुरक्षित और सुरक्षित संचालन को प्रदर्शित कर सकती हैं, तकनीकी व्यवहार्यता और प्रदर्शन को मान्य कर सकती हैं।

उनकी आर्थिक व्यवहार्यता का मूल्यांकन कर सकती हैं, जिससे कम कार्बन वाले लौह और इस्पात का उत्पादन हो सकता है। तदनुसार, तीन घटकों (i) पायलट परियोजना के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे, जिनमें ऊर्ध्वाधर शाफ्ट का उपयोग करते हुए 100 प्रतिशत हाइड्रोजन का उपयोग करते हुए डीआरआई का उत्पादन करने के लिए, (ii) कोयला/कोक खपत को कम करने के लिए विस्फोट फर्नेस में हाइड्रोजन का उपयोग और (iii) ऊर्ध्वाधर शाफ्ट आधारित डीआरआई निर्माण इकाई में हाइड्रोजन का इंजेक्शन शामिल है।

प्राप्‍त प्रस्‍तावों के मूल्‍यांकन के आधार पर नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने इस्पात क्षेत्र में कुल तीन पायलट परियोजनाओं (ए) मैट्रिक्स गैस और नवीकरणीय लिमिटेड (कंसोर्टियम सदस्य गेंसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान, भुवनेश्‍वर, मेत्‍स एबी, स्‍वीडन) को पायलट प्‍लांट क्षमता 50 टन प्रतिदिन (टीपीडी), (बी) सिम्‍पिटल एक्‍स कास्टिंग्स लिमिटेड (कंसोर्टियम सदस्‍य बीएसबीके प्राइवेट लिमिटेड) की मंजूरी दी है। पायलट संयंत्र क्षमता 40 टीपीडी और (सी) भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (रांची) के साथ निवेश, आईआईटी भिलाई। वित्तीय सहायता के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। भारत सरकार से 347 करोड़ रुपये इन पायलट परियोजनाओं के अगले तीन वर्षों में शुरू होने की संभावना है, जिससे भारत में इस तरह की प्रौद्योगिकियों के विस्तार का मार्ग प्रशस्त होगा।

योजना के दिशा-निर्देशों को यहां देखा जा सकता है।

राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन की शुरुआत 04 जनवरी, 2023 को की गई थी। यह स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के भारत के लक्ष्य में योगदान देगा और वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करेगा।

इस मिशन से अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचेगा, जीवाश्म ईंधन आयात पर निर्भरता कम होगी और भारत को हरित हाइड्रोजन में प्रौद्योगिकी और बाजार नेतृत्व हासिल करने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version