Site icon hindi.revoi.in

ईरान के दिवंगत राष्‍ट्रपति रईसी को आज गृह नगर मशहद में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा

Social Share

तेहरान, 22 मई। ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी को गुरुवार को उनके गृह नगर मशहद में शिया इस्लाम के आठवें इमाम, इमाम रजा की दरगाह पर सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रईसी के पार्थिव शरीर को गुरुवार सुबह हवाई मार्ग से पूर्वोत्तर शहर मशहद ले जाया जाएगा और इमाम रजा की दरगाह में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा, जहां उन्होंने 2016 से 2019 तक संरक्षक के रूप में काम किया था। वहीं दिवंगत विदेश मंत्री अमीर-अब्दुल्लाहियन को उनके परिवार की इच्छा के अनुसार गुरुवार सुबह दक्षिणी तेहरान में शाह अब्दुल अजीम दरगाह में दफनाया जाएगा।

गौरतलब है कि गत रविवार को उत्तर-पश्चिमी ईरान के एक पहाड़ी इलाके में राष्‍ट्रपति का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें राष्‍ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान और चॉपर पर सवार साथ गए अन्य सात लोग मारे गए थे।

उप राष्ट्रपति धनखड़ सहित 68 देशों के प्रतिनिधि अंतिम प्रार्थना सभा में शामिल 

इस बीच बुधवार की शाम ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और अन्य लोगों के लिए अंतिम प्रार्थना सभा का नेतृत्‍व किया। दिवंगत नेताओं के अंतिम दर्शन के लिए उच्च पदस्थ राजनीतिक और सैन्य प्रतिनिधियों के साथ-साथ भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कम से कम 68 देशों के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।

उप राष्ट्रपति धनखड़ ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत ईरान के कार्यवाहर राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोखबर से मिलकर शोक संवादनाएं व्यक्त कीं। इसके पहले दिन में उप राष्ट्रपति धनखड़ के तेहरान पहुंचने पर ईरान के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। धनखड़ के अलावा कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, मंत्री और विशेष दूत अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तेहरान पहुंचे हुए हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी ईरान सरकार और लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। इसी क्रम में भारत ने मंगलवार को  राष्ट्रीय शोक मनाया था। इसी क्रम में विदेश मंत्री जयशंकर ने नई दिल्‍ली स्थित ईरानी दूतावास जाकर संवेदना व्यक्त की।

Exit mobile version