Site icon hindi.revoi.in

दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 30 मार्च को दी जाएगी सार्वजनिक विदाई

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मेलबर्न, 9 मार्च। दिवंगत महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीडी) पर 30 मार्च को सार्वजनिक विदाई दी जाएगी। विक्टोरिया राज्य के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने बुधवार को इस आशय की पुष्टि करते हुए बताया कि वॉर्न के सम्मान में एमसीजी पर राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वार्न के चमकदार खेल करिअर के कुछ शानदार लम्हों का एमसीजी भी गवाह रहा है।

उल्लेखनीय है कि विश्व क्रिकेट के महान लेग स्पिनर माने जाने वाले 52 वर्षीय शेन वॉर्न की पिछले हफ्ते थाईलैंड में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई थी। इस खबर से पूरा विश्व जगत चौंक गया था।

हालंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि वॉर्न की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है और किसी तरह के संदेह के कोई संकेत नहीं मिले। शुक्रवार को थाईलैंड के द्वीप कोह समुई में निधन होने के बाद वॉर्न के पार्थिव शरीर को रविवार को सूरत थानी ले जाया गया। सूरत थानी से रविवार रात उनका पार्थिव शरीर राजधानी बैंकॉक ले जाया गया, जहां से उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी की जा रही है।

परिवार निजी रूप से करेगा अंतिम संस्कार

इस बीच शेन वॉर्न के परिवार वालों ने घोषणा की है कि वे एमसीजी पर प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले निजी रूप से महान क्रिकेटर का अंतिम संस्कार करेंगे। वहीं एंड्रयूज ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘वार्नी (शेन वॉर्न) को विदाई देने के लिए एमसीजी से अधिक उचित जगह दुनिया में और कहीं नहीं हो सकती।’

वॉर्न ने एमसीजी पर ही टेस्ट करिअर का 700वां विकेट हासिल किया था

एमसीजी पर ही वॉर्न ने 1994 में एशेज में हैट्रिक बनाई थी और 2006 में अपनी अंतिम अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान इसी मैदान पर 700वां टेस्ट विकेट हासिल किया। वॉर्न का जन्म मेलबर्न में ही हुआ और वह यहीं पले-बढ़े।

Exit mobile version