मेलबर्न, 9 मार्च। दिवंगत महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीडी) पर 30 मार्च को सार्वजनिक विदाई दी जाएगी। विक्टोरिया राज्य के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने बुधवार को इस आशय की पुष्टि करते हुए बताया कि वॉर्न के सम्मान में एमसीजी पर राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वार्न के चमकदार खेल करिअर के कुछ शानदार लम्हों का एमसीजी भी गवाह रहा है।
उल्लेखनीय है कि विश्व क्रिकेट के महान लेग स्पिनर माने जाने वाले 52 वर्षीय शेन वॉर्न की पिछले हफ्ते थाईलैंड में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई थी। इस खबर से पूरा विश्व जगत चौंक गया था।
This is great tribute from everyone to put flowers and memorabilia placed at the statue of Shane Warne outside of the MCG, he is gone but not forgotten. We will always miss you king of leg spin. #RIPShaneWarne #RIPKing #ShaneWarneRIP #ShaneWarne pic.twitter.com/Vz1TNurmvx
— ⚫️⚪️ JAKE ⚫️⚪️ (@IncrediblyBozza) March 8, 2022
हालंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि वॉर्न की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है और किसी तरह के संदेह के कोई संकेत नहीं मिले। शुक्रवार को थाईलैंड के द्वीप कोह समुई में निधन होने के बाद वॉर्न के पार्थिव शरीर को रविवार को सूरत थानी ले जाया गया। सूरत थानी से रविवार रात उनका पार्थिव शरीर राजधानी बैंकॉक ले जाया गया, जहां से उसे
परिवार निजी रूप से करेगा अंतिम संस्कार
इस बीच शेन वॉर्न के परिवार वालों ने घोषणा की है कि वे एमसीजी पर प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले निजी रूप से महान क्रिकेटर का अंतिम संस्कार करेंगे। वहीं एंड्रयूज ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘वार्नी (शेन वॉर्न) को विदाई देने के लिए एमसीजी से अधिक उचित जगह दुनिया में और कहीं नहीं हो सकती।’
वॉर्न ने एमसीजी पर ही टेस्ट करिअर का 700वां विकेट हासिल किया था
एमसीजी पर ही वॉर्न ने 1994 में एशेज में हैट्रिक बनाई थी और 2006 में अपनी अंतिम अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान इसी मैदान पर 700वां टेस्ट विकेट हासिल किया। वॉर्न का जन्म मेलबर्न में ही हुआ और वह यहीं पले-बढ़े।