Site icon hindi.revoi.in

लता मंगेशकर की तबीयत फिर बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल की आईसीयू में चल रहा इलाज

Social Share

मुंबई, 5 फरवरी। भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत फिर बिगड़ गई है। वह पिछले 27 दिनों से महानगर के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां उन्हें आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

प्रवक्ता ने कहा – परिवार हर अफवाह का खंडन नहीं करेगा

हालांकि लता मंगेशकर के परिवार या मैनेजर ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। लता मंगेशकर के प्रवक्ता ने कहा – ‘परिवार हर अफवाह का खंडन नहीं करेगा। फिलहाल लता जी की कंडीशन पर हम कुछ भी ऑफिशियल बयान नहीं दे सकते। परिवार की प्राइवेसी का ख्याल रखें और इस स्थिति में उनकी सलामती की दुआ करें।’ लता जी के परिवार ने भी उनके स्वास्थ्य पर बात करने से इनकार कर दिया है।

डॉ. प्रतीत ने कहा – लता जी क्रिटिकल, अभी वेंटिलेटर पर हैं

लेकिन ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत सामदानी ने बताया कि लता मंगेशकर की हालत खराब हो गई है। लता जी क्रिटिकल हैं। वह अभी वेंटिलेटर पर हैं। वब अभी आईसीयू में ही डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी।

परिवार ने कुछ दिन पहले जारी किया था बयान

कुछ दिन पहले लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार हो रहा था। इस बारे में परिवार ने गत 27 जनवरी को एक बयान जारी कर भी बताया था। परिवार का कहना था कि लता दीदी अभी आईसीयू में हैं, लेकिन उनकी हालत पहले से ठीक है। साथ ही डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ट्रायल भी किया था।

Exit mobile version