मुंबई, 6 फरवरी। स्वर कोकिला, सुर साम्राज्ञी व बुलबुल-ए-हिन्द सरीखे अनेक विशेषणों से अलंकृत भारतीय सिनेमा जगत की ख्यातिनाम गायिका ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर अंततः अपने करोड़ों प्रशंसकों को रुलाकर अनंत में विलीन हो गईं। रविवार की शाम यहां शिवाजी
पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क में किया गया अंतिम संस्कार
आठ पंडितों के मंत्र उच्चारण के बीच भाई हृदयनाथ मंगेशकर शाम 7.15 बजे लता के पार्थिव देह को मुखग्नि दी। इस दौरान उनकी बहनें उषा, आशा व मीना सहित अन्य परिजन भी मौजूद थे। अंतिम संस्कार के पूर्व पुलिस पलटन और आर्मी पलटन की तरफ से उन्हें 12-12 राइफल्स की सलामी दी गई।
Paid my last respects to Lata Didi in Mumbai. pic.twitter.com/3oKNLaMySB
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2022
पीएम मोदी सहित अन्य हस्तियों ने अर्पित की पुष्पांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राजनीति, सिने और खेल जगत की तमाम हस्तियों ने शिवाजी पार्क में पहुंचकर लता ताई को पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी सिर्फ लता जी को श्रद्धांजलि देने के लिए थोड़ी देर के लिए शाम को मुंबई आए थे, जिन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, आदित्य ठाकरे व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे थे।
सचिन, जावेद अख्तर, शाहरुख व आमिर खान भी उपस्थित रहे
दिवंगत महान गायिका को शिवाजी पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पीएम मोदी के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार. मनसे प्रमुख राज ठाकरे, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सचिन तेंदुलकर, मशहूर फिल्मकार जावेद अख्तर, अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, संगीतकार शंकर महादेवन आदि तमाम हस्तियां शामिल थीं।
अमिताभ बच्चन सहित अन्य हस्तियों ने प्रभु कुंज जाकर दी श्रद्धांजलि
इसके पूर्व दिन में लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर ब्रीच कैंडी अस्पताल से पैडर रोड स्थित अने आवास ‘प्रभु कुंज’ लाया गया था। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सहित अन्य फिल्मी सितारों ने प्रभु कुंज पहुंचकर लता दीदी की श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
‘प्रभु कुंज‘ से सैन्य वाहन पर निकली शव यात्रा