Site icon Revoi.in

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण, पीएम मोदी ने महान गायिका को उनकी 93वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Social Share

नई दिल्ली, 28 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण सिर्फ हमारी विरासत का गौरव फिर से प्राप्‍त करना ही नहीं बल्कि विकास का एक नया अध्‍याय भी है। अयोध्‍या में बुधवार को भारत रत्‍न लता मंगेशकर चौक के लोकार्पण समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण जल्‍द ही पूरा होने जा रहा है और जिस तरह अयोध्‍या ने भगवान राम को युगों से जीवंत रखा है, उसी तरह लता मंगेश्‍कर के भजन और गीतों ने भी लाखों लोगों के हृदय में भगवान राम को सजीव रखा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2020 में राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के तुरंत बाद लता मंगेश्‍कर ने उनसे बात की और इस चिर-प्रतीक्षित घड़ी के आने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की थी। लता जी मां सरस्‍वती की सच्‍ची शिष्‍या थीं, जिन्‍होंने अपने दैवीय स्‍वर से पूरे विश्‍व को मंत्रमुग्‍ध किया।

सीएम योगी ने किया लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दिवंगत लता मंगेश्‍कर की 93वीं जयंती के मौके पर लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अयोध्‍या बदल रही है और पूरी दुनिया इस प्राचीन शहर की तरफ आशा भरी दृष्टि से देख रही है। मुख्‍यमंत्री ने अयोध्‍या के लोगों से कहा कि वे स्‍वच्‍छता को भगवान राम के शहर की नई पहचान बनाएं।

संस्‍कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, राज्‍य के पर्यटन और संस्‍कृति मंत्री जयवीर सिंह, अयोध्‍या के अनेक संत और गण्‍यमान्‍य व्‍यक्ति इस अवसर पर मौजूद थे। लता मंगेश्‍कर के भतीजे आदिनाथ मंगेश्‍कर भी अपनी पत्‍नी कृष्‍णा मंगेश्‍कर के साथ उपस्थित थे। इस अवसर पर अयोध्‍या के रामकथा पार्क में  सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।