Site icon Revoi.in

प्रो कबड्डी लीग :  गत उपजेता दबंग दिल्ली की 3 मैचों के बाद पहली जीत, यू मुंबा व पुनेरी पल्टन भी जीते

Social Share

बेंगलुरु, 12 फरवरी। गत उपजेता दबंग दिल्ली ने यहां चल रही प्रो कबड्डी लीग-8 में शनिवार को तमिल थलाइवाज के खिलाफ 32-31 की संकीर्ण जीत हासिल की। दिल्ली टीम की तीन मैचों में यह पहली जीत है। वह 19 मैचों में 10वीं जीत के बाद 65 अंकों के साथ पटना पाइरेट्स के बाद दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज की टीम 19 मैचों में लगातार चौथी व कुल आठवीं हार के बाद 47 अंकों के साथ 10वें स्थान पर पिछड़ गई गई है। 12 टीमों की प्रारंभिक लीग की शीर्ष छह टीमें कट ऑफ के लिए अर्हता हासिल करेंगी। इनमें पटना पाइरेट्स की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। उसके खाते में 18 मैचों में 13 जीत से 70 अंक हैं।

ह्वाइटफील्ड स्थित शेरेटन ग्रैंड में खेले गए दिन के पहले मैच में दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने सुपर 10 लगाते हुए सबसे ज्यादा 13 अंक हासिल किए। उनके अलावा मंजीत ने रेड करते हुए 10 अंक प्राप्त किए। सुरजीत सिंह और जोगिंदर नरवाल ने टैकल करते हुए सबसे ज्यादा 3-3 अंक हासिल किए।

यू मुंबा ने गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को मात दी

दिन के दूसरे मैच में यू मुंबा ने गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को 37-27 से हराकर 18 मैचों में सातवीं जीत अर्जित की। मुंबइया टीम 53 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। उसके विपरीत मौजूदा सत्र में खराब प्रदर्शन से बेजार बंगाल वारियर्स की 20 मैचों में यह 10वीं पराजय थी और वह 47 अंकों के साथ 12 टीमों के बीच 11वें स्थान पर है।

पुनेरी पल्टन 10वीं जीत से सातवें स्थान पर उछला

सुपर शनिवार को खेले गए अंतिम मैच में पुनेरी पल्टन ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 51-31 के बड़े अंतर से जीत हासिल की। पुनेरी पल्टन की यह 18 मैचों में 10वीं जीत थी और वह 52 अंकों के साथ उछलकर सातवें स्थान पर जा पहुंचा है। दूसरी तरफ 12वें व फिसड्डी स्थान पर चल रहे तेलुगु टाइटंस की यह 19 मैचों में 14वीं पराजय थी और उसके खाते में महज 27 अंक हैं।