बेंगलुरु, 12 फरवरी। गत उपजेता दबंग दिल्ली ने यहां चल रही प्रो कबड्डी लीग-8 में शनिवार को तमिल थलाइवाज के खिलाफ 32-31 की संकीर्ण जीत हासिल की। दिल्ली टीम की तीन मैचों में यह पहली जीत है। वह 19 मैचों में 10वीं जीत के बाद 65 अंकों के साथ पटना पाइरेट्स के बाद दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
Dabang Delhi K.C. consolidate the 2️⃣nd spot, while U Mumba and Puneri Paltan register memorable wins! 🥳
The race for the playoffs is heating 🆙 and HOW! 🔥
Pick a team you'd like to see in the top-6 next! 💬#CHEvDEL #MUMvBEN #TTvPUN #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/tSRF5sO6BM
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 12, 2022
दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज की टीम 19 मैचों में लगातार चौथी व कुल आठवीं हार के बाद 47 अंकों के साथ 10वें स्थान पर पिछड़ गई गई है। 12 टीमों की प्रारंभिक लीग की शीर्ष छह टीमें कट ऑफ के लिए अर्हता हासिल करेंगी। इनमें पटना पाइरेट्स की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। उसके खाते में 18 मैचों में 13 जीत से 70 अंक हैं।
Manjeet and Naveen come up clutch to take @DabangDelhiKC close to the playoffs berth 🙌
Tough loss for @tamilthalaivas #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi #CHEvDEL pic.twitter.com/uSitkxjydN
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 12, 2022
ह्वाइटफील्ड स्थित शेरेटन ग्रैंड में खेले गए दिन के पहले मैच में दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने सुपर 10 लगाते हुए सबसे ज्यादा 13 अंक हासिल किए। उनके अलावा मंजीत ने रेड करते हुए 10 अंक प्राप्त किए। सुरजीत सिंह और जोगिंदर नरवाल ने टैकल करते हुए सबसे ज्यादा 3-3 अंक हासिल किए।
Fantastic Fazel's #Mumboys crush the reigning 🏆 and make it to the top-6️⃣ 🤯
Will they go all the way this season?#MUMvBEN #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi @umumba pic.twitter.com/MvTughM3HH
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 12, 2022
यू मुंबा ने गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को मात दी
दिन के दूसरे मैच में यू मुंबा ने गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को 37-27 से हराकर 18 मैचों में सातवीं जीत अर्जित की। मुंबइया टीम 53 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। उसके विपरीत मौजूदा सत्र में खराब प्रदर्शन से बेजार बंगाल वारियर्स की 20 मैचों में यह 10वीं पराजय थी और वह 47 अंकों के साथ 12 टीमों के बीच 11वें स्थान पर है।
Started from the bottom and now we're climbing up! @PuneriPaltan storm back to get the better of @Telugu_Titans and get to the 7th spot 💥#TTvPUN #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/CJIuw3Mopw
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 12, 2022
पुनेरी पल्टन 10वीं जीत से सातवें स्थान पर उछला
सुपर शनिवार को खेले गए अंतिम मैच में पुनेरी पल्टन ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 51-31 के बड़े अंतर से जीत हासिल की। पुनेरी पल्टन की यह 18 मैचों में 10वीं जीत थी और वह 52 अंकों के साथ उछलकर सातवें स्थान पर जा पहुंचा है। दूसरी तरफ 12वें व फिसड्डी स्थान पर चल रहे तेलुगु टाइटंस की यह 19 मैचों में 14वीं पराजय थी और उसके खाते में महज 27 अंक हैं।