Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : फिसड्डी दिल्ली कैपिटल्स की शीर्षस्थ गुजरात टाइटंस पर रोमांचक जीत  

Social Share

अहमदाबाद, 2 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को नाटकीय उतार-चढ़ाव से भरपूर रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें अंक तालिका की फिसड्डी यानी अंतिम स्थान पर चल रही टीम दिल्ली कैपिटल्स ने शीर्षस्थ गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच रनों की रोमांचक जीत दर्ज कर ली।

कैपिटल्स ने टाइटंस ने पिछली हार का हिसाब भी चुकाया

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ विकेट पर 130 रन बना सकी थी। लेकिन गुजरात टाइटंस की टीम छह विकेट खोकर 125 रनों तक ही पहुंच सकी। नौ मुकाबलों में सिर्फ तीसरी जीत के सहारे दिल्ली कैपिटल्स (छह अंक) हालांकि अब भी अंक तालिका में अंतिम पायदान पर है, लेकिन उसने गत चार अप्रैल को अपने घर में टाइटंस के हाथों मिली छह विकेट की पराजय का हिसाब भी बराबर कर दिया। वहीं नौ मैचों में तीसरी हार के बावजूद हार्दिक पंड्या की टीम अंक तालिका में 12 अकों के साथ सबसे ऊपर बनी हुई है।

अमन हाकिम खान की पहली फिफ्टी से कैपिटल्स 130 रनों तक पहुंचा

लगातार उतार-चढ़ाव से भरपूर मुकाबले में शुरुआत ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मो. शमी (4-11) ने की, जिन्होंने चार विकेटों के सामने दिल्ली कैपिटल्स के पांच बल्लेबाज पॉवरप्ले के अंदर 23 रनों पर ही पैवेलियन लौट चुके थे। हालांकि अमन हाकिम खान की पहली टी20 फिफ्टी (51 रन, 44 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) और अक्षर पटेल (27 रन, 30 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व रिपल पटेल (23 रन, 13 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के उपयोगी अंशदानों से टीम 130 रनों तक जा पहुंची।

हार्दिक पंड्या का पचासा भी गुजरात का भाग्य नहीं पलट सका

दूसरी पारी में कैपिटल्स का पलड़ा उस समय भारी नजर आया, जब खलील अहमद (2-24), ईशांत शर्मा (2-23) और कुलदीप यादव (1-15) के सामने टाइटंस के चार बल्लेबाज 32 रनों के भीतर लौट गए। हालांकि कप्तान हार्दिक पंड्या ने धैर्य दिखाते हुए नाबाद पचासा (59 रन, 53 गेंद, सात चौके) जड़ा और अभिनव मनोहर (26 रन, 33 गेंद, एक छक्का) ने भी कोशिश की, लेकिन अंतिम दो ओवरों में भाग्य ने फिर दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में पलटा खाया।

ईशांत ने अंतिम ओवर में पंड्या, तेवतिया व राशिद के खिलाफ सिर्फ 6 रन दिए

एकबारगी जब लगा कि गुजरात ने हथियार डाल दिए हैं, तभी राहुल तेवतिया (20 रन, सात गेंद, तीन छक्के) ने 19वें ओवर में एनरिच नोर्किया के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़ते हुए टीम को जीत के एकदम करीब ला खड़ा किया। अंतिम छह गेंदों पर गुजरात को 12 रन चाहिए थे। लेकिन ईशांत ने अंतिम ओवर में हार्दिक, तेवतिया और राशिद खान (नाबाद तीन रन, दो गेंद) के खिलाफ स्नायुतंत्रों पर नियंत्रण रखते हुए सिर्फ छह रन दिए और दिल्ली की जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।

स्कोर कार्ड

बुधवार का मैच : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनम चेन्नई सुपर किंग्स (लखनऊ, अपराह्न 3.30 बजे), पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (मोहाली, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version