Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल -17 : बारिश से धुला लीग चरण का अंतिम मैच, अब पहले क्वालीफायर में KKR की SRH से होगी टक्कर

Social Share

गुवाहाटी, 19 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में प्लेऑफ चरण की चारों टीमों का फैसला होने के बाद लीग चरण के अंतिम दिन रविवार को डबल हेडर के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने तो अपना काम बखूबी किया, जब उसने हैदराबाद में घरेलू दर्शकों का मनोरंजन करते हुए रनों की बौछार के बीच पंजाब किंग्स (PBKS) को चार विकेट से हरा दिया और स्वयं को तालिका में दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया था। लेकिन यहां बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) को अपनी पोजीशन सुधारने का रहा-सहा मौका भी जाता रहा क्योंकि इंद्रदेव के प्रकोप से लीग चरण का 70वां व अंतिम मैच पूरी तरह धुल गया।

टॉस के बाद 7-7 ओवरों के मैच की तैयारी, लेकिन फिर आ धमकी बारिश

लीग चरण में शीर्षस्थ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) व राजस्थान रॉयल्स के बीच इस मैच में लगभग साढ़े तीन घंटे के इंतजार के बाद रात्रि 10.30 बजे टॉस की नौबत आई और केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सिक्के की उछाल जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। इस बीच यह भी तय हुआ कि टाइमआउट के बिना सात-सात ओवरों का मैच होगा। लेकिन 10 मिनट ही बीते थे कि फिर बारिश आ धमकी, जिसके चलते एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद करना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स की टीम तीसरे स्थान पर पिछड़ी

अंततः मैच रद होने के बाद केकेआर ने 14 मैचों में नौ जीत से 20 अंकों (इनमें दो बार रद हुए मैचों के अंक भी शामिल हैं) के साथ अपना सर्वोच्च क्रम बरकरार रखा जबकि संजू सैमसन की टीम, जो अंतिम मैच जीतकर दूसरा स्थान हासिल कर सकती थी, 14 मैचों में एसआरएच के बराबर 17 अंक अर्जित करने के बावजूद नेट रन रेट में पिछड़ गई।

अंकों में बराबरी के बाद बेहतर NRR के सहारे एसआरएच को दूसरा स्थान

विडम्बना देखिए कि जिस रॉजस्थान रॉयल्स ने शुरुआती नौ मैचों में ही आठ जीत के सहारे 16 अंक अर्जित कर लिए थे, उसे लगातार चार पराजय झेलनी पड़ी और आज पहले उसे बारिश ने मायूस किया, फिर एसआरएच (+0.414) के मुकाबले कमजोर नेट रन रेट (+0.273) के कारण तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स की अब एलिमिनेटर में आरसीबी से होगी मुलाकात

मौजूदा सत्र के पहले विश्राम दिवस (सोमवार, 20 मई) के बाद अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21 मई को लीग चरण की शीर्ष दो टीमों यानी केकेआर व एसआरएच के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। वहीं अगले दिन एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स की मुलाकात चौथे स्थान की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14 मैचों में 14 अंक) से होगी।

चेन्नई में खेले जाएंगे फाइनल सहित अंतिम दो मैच

एलिमिनेटर की विजेता और पहले क्वालीफायर की पराजित टीमें 24 मई को चेन्नई में दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेंगी जबकि दोनों क्वालीफायर की विजेता टीमें चेन्नई में ही 26 मई को फाइनल खेलेंगी।

Exit mobile version