नई दिल्ली, 16 नवम्बर। तमिलनाडु के होसुर में एप्पल के आईफोन का सबसे बड़ा कारखाना बन रहा है। केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में आईफोन बनाने के लिए एप्पल का सबसे बड़ा कारखाना बेंगलुरु के निकट होसुर के पास स्थापित किया जा रहा है। इस कारखाने में करीब 60,000 लोग काम करेंगे।
6 हजार आदिवासी महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
अश्विनी वैष्णव ने आदिवासी गौरव दिवस समारोह में इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘रांची
गौरतलब है कि एप्पल के आईफोन कारखाने का निर्माण टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स कर रही है, जिसका होसुर में एक संयंत्र है। कम्पनी ने इसी को ठेका दिया है। कम्पनी भारत में दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कम्पनियों – फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन से आईफोन बनवाती है।
भारत से आईफोन निर्यात अप्रैल के बाद से एक अरब डॉलर के पार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत से आईफोन निर्यात अप्रैल के बाद से एक अरब डॉलर को पार कर गया है। यही नहीं यूरोप और मध्य पूर्व के देशों के लिए आउटबाउंड शिपमेंट मार्च, 2023 तक 2.5 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। यह मार्च, 2022 तक भारत द्वारा निर्यात किए गए 1.3 अरब डॉलर मूल्य के आईफोन का लगभग दोगुना है।