Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक : वाराणसी में काफिले के सामने कूदा युवक, नौकरी न मिलने से था परेशान

Social Share

वाराणसी, 23 सितम्बर। अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिनी दौरे पर शनिवार को वाराणसी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में उस समय चूक हुई, जब उनकी फ्लीट के सामने एक युवक आ गया। हालांकि युवक को तत्काल पकड़ लिया गया। शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आई कि युवक नौकरी न मिलने से परेशान है।

दरअसल, शाम को सिगरा स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लीट बाहर निकली तो एक युवक फाइल में कागज लिए हुए उनकी ओर दौड़ा। पीएम मोदी की फ्लीट की ओर युवक को दौड़ते हुए देख कर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उसे सिगरा थाने ले गई।

सिगरा थाने ले जाकर युवक से पुलिस, एलआईयू और आईबी की अलग-अलग टीमों ने पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गाजीपुर निवासी युवक नौकरी न मिलने से परेशान है। आर्मी की भर्ती परीक्षा उसने पास कर ली है, लेकिन मेडिकल में वह सफल नहीं हो पाया था।

खुफिया एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

युवक ने नौकरी के लिए तमाम कार्यालयों से लेकर अदालत में भी गुहार लगाई, लेकिन इसके बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हुई। इस वजह से वह प्रधानमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाना चाहता था।

सिगरा थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यही समझ में आया है कि युवक नौकरी न मिलने से परेशान है। उससे सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर उसके पास से बरामद हुए कागजात देख रही हैं। उसके नाम और पते की भी तस्दीक कराई जा रही है। पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर युवक के खिलाफ आगे की काररवाई की जाएगी।

Exit mobile version