Site icon hindi.revoi.in

नौकरी के बदले जमीन घोटाला: लालू यादव से पूछताछ के लिए बेटी मीसा के निवास पहुंची सीबीआई की टीम

Social Share

पटना, 7 मार्च। नौकरी के बदले जमीन मामले में मंगलवार को सीबीआई की एक टीम राजद सांसद मीसा भारती के निवास पर पहुंच गई है। सीबीआई की टीम यहां मीसा भारती के पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से इस मामले में पूछताछ करने पहुंची है।

सीबीआई इस मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी समेत 14 लोगों पर भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधान के तहत आपराधिक षड़यंत्र के आरोप हैं। इस मामले में 15 मार्च को इन सभी आरोपि‍तों की कोर्ट दिल्‍ली राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेशी है।

कब-कब क्या हुआ

इन्होंने दी लालू प्रसाद और उनके स्वजनों को जमीन

राजकुमार, मिथिलेश कुमार और अजय कुमार को नौकरी देने के नाम पर लालू प्रसाद ने किशुन देव राय और उनकी पत्नी सोनमतिया देवी से छह फरवरी 2008 को महुआबाग की 3375 वर्गफीट जमीन राबड़ी देवी के नाम ट्रांसफर कराई। एवज में दिए 3.75 लाख। तीन को नौकरी मिली और मुंबई सेंट्रल में हुआ पदस्थापन।

Exit mobile version