Site icon Revoi.in

लालू यादव ने परिवारवाद को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले – ‘तुम्हें क्यों नहीं हुई कोई संतान…’

Social Share

पटना, 3 मार्च। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को यहां गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास महारैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह हर समय परिवारवाद का मुद्दा उठाते रहते हैं, लेकिन ये क्यों नहीं बताते कि उन्हें क्यों कोई संतान नहीं हुई ? लालू के ऐसा कहते ही रैली में मौजूद समर्थकों ने जोर से तालियां बजा नी शुरू कर दीं।

‘मोदी तुम हिन्दू भी नहीं’ 

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा, ‘मोदी क्या है, क्या चीज है? मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं, यह बताओ मोदी जी आपको संतान क्यों नहीं हुआ? तुम्हारे पास परिवार नहीं है। मोदी तुम हिन्दू भी नहीं है। किसी की मां मरती है तो बेटा बाल अपना छिलवाता है। तुम क्यों नहीं छिलवाए? जब तुम्हारी मां का निधन हुआ।’

बिहार ने बहुत सारे महान व्यक्तित्व दिए

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने कहा, ‘दशरथ के पुत्र भगवान राम का विवाह बिहार के जनकपुर में हुआ था। बिहार ने बहुत सारे महान व्यक्तित्व दिए हैं।  उसी गांधी मैदान में देशभर के नेताओं ने रैलियां और सभाएं की हैं। यहां से पूरे देश में एक संदेश गया। बिहार की राय में इतनी ताकत है कि बिहार जो फैसला करता है, देश की जनता उसका अनुकरण करती है। कल भी यही होने वाला है।’

भाजपा को कर देंगे नेस्तनाबूद 

लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘गांधी मैदान की आज की इस रैली से मैं ये आह्वान करता हूं कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में हम भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे…’

नीतीश कुमार पर भी बोला हमला

लालू प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार पर मी हमला बोलते हुए , ‘2017 में जब नीतीश महागठबंधन से एनडीए में गए थे तो नीतीश को हम गाली नहीं दिए। हम कहे थे पलटूराम है। इसके बाद हम उनको फिर महागठबंधन में दोबारा लिए। हम लोग से गलती हुई।’

आरजेडी सुप्रीमो ने आगे कहा कि आज की रैली की भीड़ को देखकर नीतीश को पता नहीं और कौन-कौन सी बीमारी हो जाएगी।उन्होंने पुराने अंदाज में गाना सुनाया – ‘लागल लागल झुल्हनिया में धक्का बलम कोलकाता चलो।’

ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से आयोजित जन विश्वास महारैली को लोकसभा चुनाव से पहले इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी सहित कई दिग्गज शामिल हुए।