Site icon hindi.revoi.in

सिंगापुर से आज लौटेंगे लालू, बेटी रोहिणी ने लोगों से कहा- मैंने अपना फर्ज अदा किया, अब आपकी बारी

Social Share

पटना, 11 फरवरी। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 11 फरवरी को सिंगापुर से भारत लौट रहे हैं। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर पिता के सिंगापुर से वतन लौटने की जानकारी साझा की है। साथ में उन्होंने भावुक पोस्ट भी किया और कहा कि मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं। अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा।

रोहिणी आचार्य ने कहा कि पापा के प्रति आप सबों का प्यार असीम है। मैं अपने तरफ से आप सबों से यह कहना चाहती हूं की भारत पहुंचने के बाद पापा से जब भी आप सभी मिलें तो, मिलते वक्त सावधानी बरतें। सभी मिलने के समय मास्क लगाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करे। चिकित्सकों ने कहा है कि यदि किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है। पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें। आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है।

बता दें कि पांच दिसंबर 2022 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू यादव के किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था। लालू की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी ने पिता को अपनी एक किडनी डोनेट की थी। रोहणी आचार्य अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं। पिता को किडनी देने को लेकर लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य की हर तरफ सराहना भी हुई थी।

Exit mobile version