पटना, 12 दिसम्बर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में गत पांच दिसम्बर को किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद भी उनकी स्थिति सामान्य नहीं है। अब भी वह पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। हालांकि लालू प्रसाद को किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अब पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए
अस्पताल से घर आने के बाद रोहिणी आचार्य ने सोमवार को अपराह्न ट्वीट किया, ‘आज मैं आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गयी, मगर पापा अब भी हॉस्पिटल में हैं। उनकी तबीयत कुछ नासाज बनी हुई है। बस आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए कि पापा भी जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच, आपके अधिकार की खातिर आवाज बुलंद कर सकें।’
आज मैं आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई ,
मगर पापा अभी भी हॉस्पिटल में है उनकी तबीयत कुछ नासाज बनी हुई हैं.
बस आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए की पापा भी जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच,आपके अधिकार की खातिर आवाज बुलंद कर सकें 🙏— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 12, 2022
तेजस्वी यादव ने पिता की सेहत में सुधार की बात कही थी
इससे पहले रविवार को सिंगापुर से लौटे तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर कहा था कि लालू प्रसाद की तबीयत में अब सुधार है। किडनी ने भी काम करना शुरू कर दिया है। साथ ही लालू प्रसाद को किडनी डोनेट करने वाली बहन रोहिणी आचार्य को लेकर उन्होंने कहा था कि वह भी तेजी से रिकवरी कर रही है। तेजस्वी के दिए इस बयान के चंद घंटों बाद ही रोहिणी ने लालू प्रसाद के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। 74 वर्षीय लालू प्रसाद की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी ने लिखा था कि ईश्वर को उन्होंने नहीं देखा है, लेकिन ईश्वर के रूप में पापा को देखा है।