पटना, 24 जून। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव 13वीं बार निर्विरोध पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। पार्टी ने 77 वर्षीय लालू के निर्विरोध निर्वाचित होने की अधिसूचना भी जारी कर दी है। लालू यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन पत्र पांच जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सौंपा जाएगा।
निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि लालू प्रसाद यादव 13वीं बार राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। मंगलवार को दोपहर 3.00 बजे तक नाम वापस लेने का समय निर्धारित था। हालांकि नामांकन सिर्फ लालू प्रसाद यादव ने किया था। लालू यादव ने नामांकन वापस नहीं लिया, जिसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि सोमवार, 23 जून को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की थी। इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया था कि उनका निर्वाचन निर्विरोध होगा। आज दोपहर दो बजे नामांकन पत्रों की जांच की गई। नाम वापस लेने की समय सीमा दोपहर दो बजे से तीन बजे तक तय की गई थी, लेकिन लालू यादव ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। इसके बाद उन्हें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए अधिसूचना जारी कर दी गई।

