Site icon hindi.revoi.in

लालू प्रसाद की सेहत में सुधार, बड़े बेटे तेजप्रताप ने कहा – मुझे बस पापा चाहिए…

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 9 जुलाई। दिल्ली एम्स में भर्ती आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार हो रहा है। इस बीच लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट डाला है। तेजप्रताप ने अपनी पोस्ट में लिखा है – ‘पिता जी, आप जल्द स्वस्थ होकर घर आ जाइए…. आप हैं तो सब है…. प्रभु मैं आपकी शरण में तब तक रहूंगा, जब तक पापा घर नहीं आ जाते.. मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं…. ना राजनीति और ना कुछ और… बस मेरे पापा और सिर्फ पापा।’

वहीं लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने लालू प्रसाद की मुस्कुराहट भरी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘चेहरे पर मुस्कान उनका न छूटा, दुखों का पहाड़ जिन पर था टूटा।’ इससे पहले एक अन्य पोस्ट में रोहिणी ने लिखा था – ‘वो लौट कर वापस आएंगे, गरीबों के हक की आवाज को उठाते जाएंगे…। आपकी दुआओं ने दिखाया है रंग, ठीक होने की जगी उम्मीद की किरण।’

दरअसल, लालू प्रसाद यादव की तबीयत पहले से काफी बेहतर है। शुक्रवार को वह कुर्सी पर भी बैठे। परिजनों से बातें कीं। वह खुद सहारा लेकर उठ पा रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ दिन में वह खुद से चलने में समर्थ होंगे। अब उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत भी नहीं है। अभी वह आईसीयू में भर्ती हैं, लेकिन तेजी से रिकवरी के बाद जल्द ही उन्हें सीसीयू से सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

एम्स में किडनी रोग विभाग के अलावा दिल और ऑर्थो विभाग के डॉक्टर भी उनका इलाज कर रहे हैं। लालू पिछले शनिवार को बिहार में अपने घर में सीढ़ी से गिर गए थे और उनकी तीन हड्डियां टूट गई थीं। वह पहले ही किडनी और दिल की बीमारी से पीड़ित हैं।

Exit mobile version