Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : ललित व अक्षर ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई जीत, दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस चार विकेट से परास्त

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 27 मार्च। दो हरफनमौला खिलाड़ियों – ललित यादव (नाबाद 48 रन, 38 गेंद, दो छक्के, चार चौके) और अक्षर पटेल (नाबाद 38 रन, 17 गेंद, तीन छ्कके, दो चौके) की तूफानी पारियों एवं उनके बीच 75 रनों की विद्युतीय साझेदारी का यह नतीजा हुआ कि टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे दिन दिल्ली कैपिटल्स ने पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस को चौंकाते हुए 10 गेंदों के शेष रहते चार विकेट से हरा दिया।

ईशान किशन की विस्फोटक पारी मुंबई के काम न आ सकी

बीसीसीआई की लोकप्रिय वैश्विक टी20 लीग के पहले डबल हेडर में दिन का पहला मैच यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया, जिसमें सिक्के की उछाल गंवाने के बाद मुंबई ने आईपीएल इतिहास के दूसरे सर्वाधिक महंगे खिलाड़ी ओपनर ईशान किशन की नाबाद 81 रनों (48 गेंद, दो छक्के, 11 चौके) की विस्फोटक पारी से 20 ओवरों में पांच विकेट पर 177 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था, लेकिन दिल्ली ने 18.2 ओवरों में छह विकेट पर 179 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली।

स्कोर कार्ड

देखा जाए तो आईपीएल के 15वें संस्करण के शुरुआती दोनों मैचों में अपेक्षाकृत उलटफेरयुक्त परिणाम देखने को मिले। रोहित शर्मा की अगुआई वाली शक्तिशाली मुंबई इंडियं टीम के पहले शनिवार को उद्घाटन मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को भी पराजय झेलनी पड़ी थी। रवींद्र जडेजा की अगुआई में पहली बार उतरे सीएसके के खिलाफ श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाले गत उपजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विकेट से जीत हासिल की थी।

रोहित व ईशान की अर्धशतकीय साझेदारी के बाद कुलदीप व खलील हावी दिखे

दूसरे मैच की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (41 रन, 32 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों पर 67 रनों की भागीदारी से मुंबई को अच्छी शुरुआत दी थी। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप यादव (3-18) और खलील अहमद (2-27) ने अहम विकेट निकालने के साथ रन गति पर कुछ हद तक ब्रेक भी लगा दिया। हालांकि ईशान अंत तक नाबाद रहे और दल को पौने दो सौ के पार पहुंचा दिया।

जवाबी काररवाई में सलामी बल्लेबाजों – पृथ्वी शॉ (38 रन, 24 गेंद, दो छ्क्के,चार चौकै) और टिम साइफर्ट (21 रन,14 गेंद, चार चौके) की उपयोगी पारियों के बावजूद मीडियम पेसर बासिल थम्पी (3-35) और लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन (2-14) ने दो झटकों में दिल्ली कैपिटल्स को दबाव में ला खड़ा किया था।

ललित व अक्षर के बीच 30 गेंदों पर 75 रनों की अटूट भागीदारी

पहली बार में कप्तान ऋषभ पंत (0) सहित तीन बल्लेबाज तीन रनों के अंदर निकल गए (3-32) और दूसरे झटके में थम्पी ने तीन विकेट निकाले तो दिल्ली का स्कोर 13.2 ओवरों में 104 रन था। फिलहाल ललित और अक्षर ने मोर्चा संभाला और सिर्फ 30 गेंदों पर 75 रनों की अटूट विस्फोटक भागीदारी से अपनी टीम को मंजिल तक पहुंचा दिया।

Exit mobile version