Site icon hindi.revoi.in

ललन सिंह का JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा, 29 दिसम्बर को दिल्ली की बैठक में होगा अंतिम फैसला

Social Share

नई दिल्ली/पटना, 26 दिसम्बर। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पिछले कुछ दिनों से जारी अटलकों को विराम देते हए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जदयू के सूत्रों ने बताया कि ललन सिंह ने मंगलवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिया। बताया जा रहा है की आगामी 29 दिसम्बर को दिल्ली में प्रस्तावित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस बाबत अंतिम फैसला किया जाएगा।

इस्तीफे पर अड़े थे ललन सिंह

यदि 29 दिसम्बर को नीतीश कुमार की मौजूदगी में होने वाली बैठक में इस बात पर सहमति बन जाती है कि ललन सिंह अब आगे पार्टी का अध्यक्ष पद का जिम्मा नहीं देखेंगे तो यह अपने आप में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम होने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो ललन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से राष्ट्रीय पद से मुक्त किए जाने का पहले भी आग्रह किया था। हालांकि नीतीश कुमार ने उनसे लोकसभा चुनाव तक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने को कहा था।

ललन सिंह के बाद अब कौन?

अफवाहों के अनुसार JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पद छोड़ने पर अड़े हुए थे। ऐसी स्थिति में ललन सिंह के इस्तीफा देने बाद अब सीएम नीतीश खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं या फिर अपने किसी विश्वस्त को यह पद दे सकते हैं। राजनीतिक जानकारों की मानें तो नीतीश कुमार अब ललन सिंह की जगह पर अतिपिछड़ा जाति से रामनाथ ठाकुर या दलित समाज से अशोक चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना सकते हैं।

वहीं इससे पहले नीतीश कुमार खुद जॉर्ज फर्नांडीस से लेकर शरद यादव, आरसीपी सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और प्रशांत किशोर को पार्टी के सबसे बड़े पद से हटा चुके हैं। ऐसे में अब देखना वाकई दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार इस बार पार्टी की कमान किसके हाथों सौपेंगे ।

Exit mobile version