कुमामोतो (जापान), 15 नवम्बर। मौजूदा BWF विश्व रैंकिंग में 15वीं पोजीशन के साथ भारत के शीर्षस्थ शटलर लक्ष्य सेन का यहां कुमामोतो मास्टर्स जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अभियान खत्म हो गया, जब वह शनिवार को पुरुष एकल सेमीफाइनल जापानी केंटा निशिमोतो के खिलाफ तीन गेमों के संघर्ष में हार गए।
कुमामोतो प्रीफैक्चरल जिम्नेजियम के कोर्ट नंबर एक पर खेले गए दिन के छठे मैच में सातवीं वरीयता लेकर उतरे सेन ने छठी सीड निशिमोतो से भरसक संघर्ष किया और शुरुआती गेंद गंवाने के बाद दूसरा गेम जीतकर मामला बराबर भी कर दिया। लेकिन निर्णायक गेम में निशिमोतो ज्यादा ही सटीक साबित हुए और उन्होंने 77 मिनट तक खिंचा मुकाबला 21-19, 14-21, 21-12 से जीतकर 475,000 डॉलर ईनामी सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।
Kenta Nishimoto 🇯🇵 and Lakshya Sen 🇮🇳 go the distance.#BWFWorldTour #KumamotoMasters2025 pic.twitter.com/7arZPfKKtQ
— BWF (@bwfmedia) November 15, 2025

