Site icon hindi.revoi.in

लक्ष्य सेन ने जीता वर्ष का पहला खिताब, ऑस्ट्रेलियाई ओपन पाइनल में जापानी तनाका को दी आसान शिकस्त

Social Share

सिडनी, 23 नवम्बर। भारत के शीर्षस्थ शटलर लक्ष्य सेन अंततः BWF वर्ल्ड टूर के वर्तमान सत्र का पहला खिताब जीतने में सफल रहे, जब उन्होंने रविवार को यहां  475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में जापान के युशी तनाका को आसानी से शिकस्त दे दी।

विश्व रैंकिंग में 14वें क्रम पर काबिज और यहां सिडनी ओलम्पिक पार्क में सातवीं सीड लेकर उतरे 24 वर्षीय सेन ने 26वीं रैंकिंग के तनाका को सिर्फ 38 मिनट में 21-15, 21-11 से हराकर खिताब पर नाम लिखाया।

अंतरराष्ट्रीय सर्किट में अपने मुश्किल दौर का अंत किया

दो माह पूर्व हांगकांग सुपर 500 में उपजेता रहे और पिछले हफ्ते जापान ओपन मास्टर्स में सेमीफाइनल तक पहुंचे लक्ष्य ने इस सफलता के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सर्किट में अपने मुश्किल दौर का अंत किया। उल्लेखनीय है कि पेरिस ओलम्पिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद वह कमोबेश खराब दौर से गुजर रहे थे।

विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने इससे पहले आखिरी बार 2024 में लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में सुपर 300 खिताब जीता था। कुल मिलाकर देखें तो वतर्मान सत्र की 21 स्पर्धाओं में लक्ष्य चौथी बार सेमीफाइनल या उससे ऊपर बढ़े और और पहली उपाधि जीतने में सफल रहे।

इस सत्र में BWF विश्व टूर खिताब जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय

इस वर्ष ऑर्लियंस मास्टर्स सुपर 300 खिताब जीतने वाले तनाका का पहली बार सामना करते हुए लक्ष्य ने शानदार नियंत्रण और तेज तर्रार खेल का नमूना पेश किया तथा एक भी गेम गंवाए बिना मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मौजूदा राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन लक्ष्य इस सत्र में BWF विश्व टूर खिताब जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय बन गए।

इससे पहले आयुष शेट्टी ने अमेरिकी ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट जीता था। भारत के अन्य शटलरों में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी हांगकांग और चीन मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे थे जबकि किदाम्बी श्रीकांत भी साल की शुरुआत में मलेशिया मास्टर्स में उपविजेता रहे थे।

Exit mobile version