Site icon hindi.revoi.in

विश्व बैडमिंटन : लक्ष्य सेन पूर्व क्वार्टर फाइनल में, गत उपजेता किदाम्बी श्रीकांत बाहर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

टोक्यो, 24 अगस्त। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता युवा भारतीय शटलर लक्ष्य सेन यहां चल रही बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के पूर्व क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, लेकिन गत उपजेता किदाम्बी श्रीकांत को अंतिम 32 के मुकाबले में पराजय झेलनी पड़ी।

बीडब्ल्यूएफ विश्व रैकिंग में 10वें नंबर पर काबिज 21 वर्षीय लक्ष्य ने स्पेन के लुइस एनरिक पेनावेर को 36 मिनट में 21-17, 21-10 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई। कोर्ट नंबर तीन पर खेले गए मैच की शुरुआत में 3-4 से पिछड़ने के बाद नौवीं सीड लक्ष्य ने रफ्तार पकड़ी तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। लक्ष्य ने पिछले वर्ष हुएल्वा (स्पेन) में विश्व चैंपियनशिप के अपने पहले ही प्रयास में कांस्य पदक जीता था। उन्हें सेमीफाइनल में श्रीकांत से मात खानी पड़ी थी।

चीनी स्पर्धी झाओ जुन पेंग के हाथों सीधे गेमों में हारे श्रीकांत

लक्ष्य के विपरीत 12वें वरीय श्रीकांत को चीनी स्पर्धी झाओ जुन पेंग के हाथों 34 मिनट में 9-21, 17-21 से मात खानी पड़ी। विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर के भारतीय स्पर्धी 29 वर्षीय श्रीकांत ने कोर्ट नंबर एक पर खेले गए मैच के दूसरे गेम में वापसी की कोशिश की, लेकिन चीनी स्पर्धी ज्यादा ही मजबूत साबित हुआ।

इस बीच एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने पुरुष युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा व एन सिक्की रेड्डी के अलावा त्रीसा जॉली व गायत्री पुलेला गोपीचंद और पूजा डांडु व संजना संतोष की टीमें हारकर बाहर हो गईं।

पुरुष युगल में अर्जुन व कपिला की जोड़ी आगे बढ़ी

कोर्ट नंबर दो पर अर्जुन और कपिला की गैर वरीय जोड़ी ने डेनमार्क के आठवीं वरीयता प्राप्त किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन को 21-17, 21-16 से हराया। अब उनका सामना सिंगापुर के योंग टैरी और लोह कीन हीन से होगा।

महिला युगल में पोनप्पा-सिक्की सहित तीन भारतीय जोड़ियां परास्त

पोनप्पा-सिक्की को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की चेन किंग चेन और जिया यि फान ने 42 मिनट में 21-15, 21-10 से मात दी। त्रीसा व गायत्री को जहां 10वीं सीड मलेशियाई पर्ली तान व थिनाह मुरलीथरन ने 36 मिनट में 21-8, 21-17 से हराया वहीं पूजा व संजना की जोड़ी तीसरी वरीयता प्राप्त कोरियाई ली सो ही व शिन सियुंग चान के हाथों 33 मिनट में 15-21, 7-21 से परास्त हुई।

Exit mobile version