नई दिल्ली, 15 जनवरी। पूर्व चैम्पियन लक्ष्य सेन ने अपनी मजबूत रक्षा और रफ्तार में समय पर किए गए बदलावों की बदौलत जापान के केंटा निशिमोटो को सीधे गेमों में शिकस्त देने के साथ योनक्स-सनराइज़ इंडिया ओपन 2026 के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन उनके अलावा गुरुवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के विभिन्न कोर्टों पर उतरे अन्य भारतीय शटलर परास्त हो गए।
पुरुष युगल में सात्विक व चिराग नहीं बचा सके अपनी तीसरी सीड
इस क्रम में किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय के जुझारू प्रदर्शन के बावजूद उनका सफर दूसरे दौर में समाप्त हो गया। वहीं महिला एकल में मालविका बंसोड़ भी हार गईं जबकि पुरुष युगल में विश्व नंबर तीन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की ख्यातिनाम जोड़ी भी अपनी तीसरी सीड नहीं बचा सकी।
SENsational Lakshya into the QUARTERS ! 🔛#YonexSunriseIndiaOpen #IndiaOpen2026 pic.twitter.com/wC6e8iy0ub
— BAI Media (@BAI_Media) January 15, 2026
लक्ष्य ने जापानी निशिपोटो को सीधे गेमों में शिकस्त दी
विश्व नंबर 14 लक्ष्य सेन ने कोर्ट नंबर एक पर खेले गए दिन के सातवें मैच में विश्व रैंकिंग में स्वयं से एक स्थान ऊपर निशिमोटो को 50 मिनट में 21-19, 21-11 से पराजित कर अंतिम आठ में कदम रखा। लक्ष्य का अगला मुकाबला चीनी ताइपे के लिन चुन-यी से होगा, जिन्होंने आयरलैंड के न्यात गुयेन को 21-16, 21-17 से हराया।
Setbacks doesn’t decide the results for the SENsational !!#YonexSunriseIndiaOpen #IndiaOpen2026 pic.twitter.com/zemL2EL407
— BAI Media (@BAI_Media) January 15, 2026
24 वर्षीय लक्ष्य ने मैच के बाद कहा, ‘पहले गेम की शुरुआत में मेरी लय ठीक नहीं थी और मैं शटल को छोटा उठा रहा था, जिससे उसे ज्यादा आक्रमण करने का मौका मिल रहा था। बाद में मैंने शटल को लंबा उठाना शुरू किया और अपनी डिफेंस पर ध्यान दिया, और मुझे लगता है कि इससे पहला गेम मेरे पक्ष में गया। दूसरे गेम में मुझे पता था कि यदि मैं उसे उसका खेल खेलने का मौका दूंगा तो मुश्किल होगी, इसलिए मैंने अपनी गति में बदलाव किया और यह रणनीति कारगर रही।’
सीडेड खिलाड़ियों से तीन गेमों के संघर्ष में हारे श्रीकांत व प्रणय
इससे पहले 2015 के चैम्पियन व बीडब्ल्यूएफ रैकिंग में 34वें नंबर के शटलर श्रीकांत को BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स के विजेता व पांचवीं सीड फ्रांसीसी क्रिस्टो पोपोव के खिलाफ 66 मिनट तक खिंचे संघर्ष में 21-14, 17-21, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा जबकि विश्व नंबर 38 प्रणय आठवीं वरीयता प्राप्त सिंगापुर के लोह कीन यू से 58 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 18-21, 21-19, 21-14 से परास्त हुए।
H. S. Prannoy 🇮🇳 contests Loh Kean Yew 🇸🇬 for a quarterfinals spot.#BWFWorldTour #IndiaOpen2026 pic.twitter.com/yqWvm3FBQ2
— BWF (@bwfmedia) January 15, 2026
मालविका की हार से महिला एकल में मेजबान चुनौती खत्म
महिला एकल में भी भारत की चुनौती समाप्त हो गई, जहां चीन की पांचवीं वरीयता प्राप्त हान यूए ने मालविका बंसोड़ को 39 मिनट में 21-18, 21-15 से हराया। भारत की शीर्षस्थ महिला शटलर पीवी सिंधु बुधवार को पहले ही दौर में बाहर हो गई थीं।
SatChi in action 🔛#YonexSunriseIndiaOpen #IndiaOpen2026 pic.twitter.com/jvgkvUDsnS
— BAI Media (@BAI_Media) January 15, 2026
सात्विक-चिराग निचली रैंकिंग की जापानी टीम से 73 मिनट के संघर्ष में हारे
उधर पुरुष युगल के पूर्व क्वार्टर फाइनल में चिराग व सात्विक ने 22वीं रैंकिंग के जापानी कियोही यामाशिता व हिरोकी मिदोरिकावा के खिलाफ पहला गेम जीता, लेकिन एक घंटा 13 मिनट तक खिंचे जबर्दस्त संघर्ष में भारतीय सितारों को 27-25, 21-23, 19-21 से मात खानी पड़ी।
Hariharan/Arjun in action 🔛#YonexSunriseIndiaOpen #IndiaOpen2026 pic.twitter.com/P2NVCt7iu5
— BAI Media (@BAI_Media) January 15, 2026
पुरुष युगल में ही एक अन्य भारतीय जोड़ी हरिहरन अम्साकरुणन व एम आर अर्जुन को लियांग वेई केंग व वांग चांग की चतुर्थ वरीय चीनी टीम ने सिर्फ 29 मिनट में 21-15, 21-15 से परास्त किया।
त्रीसा व गायत्री ने सातवीं सीड चीनी टीम को एक घंटा 24 मिनट तक दौड़ाया
वहीं महिला युगल में त्रीसा जॉली व गायत्री पुलेला गोपीचंद ने भी सातवीं वरीय चीनी ली यी जिंग व लुओ झू मिन को एक घंटा 24 मिनट तक दौड़ाया। लेकिन 1-0 गेम की बढ़त वे बरकरार नहीं रख सकीं और 22-20, 22-24, 21-23 से हार गईं।

