Site icon hindi.revoi.in

हांगकांग ओपन बैडमिंटन : लक्ष्य सेन ने तीसरी सीड चोउ को बाहर किया, सात्विक-चिराग की जोड़ी भी फाइनल में

Social Share

हांगकांग, 12 सितम्बर। विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने यहां हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन का क्रम जारी रखते हुए तीसरी सीड चीन ताइपे के चोउ तिएन चेन को बाहर का रास्ता दिखाया और खुद पुरुष एकल फाइनल में जगह बना ली। वहीं पिछले माह विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की दिग्गज जोड़ी भी पांच लाख डॉलर ईनामी स्पर्धा में खिताबी देहरी तक जा पहुंची।

भारतीय शटलर को 56 मिनट में मिली जीत

हालिया महीनों में अस्थिर प्रदर्शन के चलते विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर जा खिसके 24 वर्षीय लक्ष्य ने हांगकांग कोलिजियम के कोर्ट नंबर एक पर खेले गए सेमीफाइनल में विश्व नंबर छह चोउ को 56 मिनट तक खिंचे संघर्ष के बाद 23-21, 22-20 से शिकस्त दी और उनके खिलाफ अपना मैच रिकॉर्ड 3-4 किया।

छठे विश्व टूर खिताब के लिए दूसरी सीड चीनी ली शी फेंग से होगी टक्कर

पिछले छह माह में पहली बार किसी शीर्ष बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़े सेन को अब करिअर की छठी विश्व टूर उपाधि जीतने के लिए रविवार को द्वितीय नामांकित चीनी स्टार ली शी फेंग के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करनी होगी। सेन ने गत दिसम्बर में घरेलू सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट में अपना पांचवां विश्व टूर खिताब जीता था।

सात्विक-चिराग ने सिर्फ 38 मिनट में बाजी मारी

उधर सात्विक व चिराग की दुनिया की नौवें नंबर की जोड़ी ने चीनी ताइपे के बिंग-वेई लिन व चेन चेंग कुआन को सिर्फ 38 मिनट में 21-17, 21-15 से परास्त किया और इस सत्र में छह सेमीफाइनल मुकाबलों में मिली हार के बाद अपने पहले फाइनल में जगह बनाई।

भारतीय जोड़ी को सत्र के पहले विश्व टूर खिताब का इंतजार

आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का सामना छठे नामांकित चीन के लियांग वेई केंग व वांग चांग से होगा, जिन्होंने चीनी ताइपे के फैंग-चिह ली व फैंग-जेन ली को सिर्फ 29 मिनट में 21-19, 21-8 से किनारे लगा दिया। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि सात्विक व चिराग का इस वर्ष खिताब जीतने का लंबा इंतजार खत्म होता है अथवा नहीं।

Exit mobile version