Site icon Revoi.in

पेरिस ओलम्पिक : लक्ष्य सेन कड़े संघर्ष में गत चैम्पियन विक्टर एक्सेलसेन से हारे, अब कांस्य के लिए खेलेंगे

Social Share

पेरिस, 4 अगस्त। स्टार भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने रविवार को यहां पेरिस ओलम्पिक खेलों के पुरुष एकल बैडमिंटन सेमीफाइनल में गत चैम्पियन व मौजूदा विश्व नंबर दो विक्टर एक्सेलसेन को कड़ी टक्कर दी, लेकिन डेनिस महारथी ने 54 मिनट में 22-20, 21-14 से मुकाबला जीतकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली।

लक्ष्य अब सोमवार को कांस्य पदक के लिए मलेशियाई ली जी जिया से भिड़ेंगे

खैर, 22 वर्षीय लक्ष्य अब भी पुरुष एकल में ओलम्पिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय शटलर बन सकते हैं। वह सोमवार को कांस्य पदक के लिए विश्व नंबर सात मलेशियाई खिलाड़ी ली जी जिया से भिड़ेंगे। लक्ष्य सेन का ली के खिलाफ 4-1 का रिकॉर्ड है, जिसमें इस वर्ष के शुरू में ऑल इंग्लैंड ओपन में मिली जीत भी शामिल है। वहीं 30 वर्षीय एक्सेलसेन थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसार्न से खेलकर अपने ओलम्पिक खिताब का बचाव करेंगे।

दोनों गेमों में बढ़त लेने के बाद लक्ष्य कोर्ट पर नियंत्रण खो बैठे

देखा जाए तो BWF विश्व रैंकिंग में 22वें नंबर पर काबिज लक्ष्य ला चैपल एरिना के कोर्ट नंबर एक पर खेले गए मैच के दोनों गेमों में अच्छी खासी बढ़त लेने के बाद कोर्ट पर नियंत्रण खो बैठे और दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता अनुभवी एक्सेलसेन ने प्रथम प्रवेशी भारतीय शटलर को अनावश्यक गलतियों के लिए बाध्य करते हुए बाजी अपने पक्ष में कर ली।

पहले गेम में लक्ष्य ने 20-70 पर गंवाया तीन गेम प्वॉइंट

गैर वरीय सेन ने 25 मिनट तक खिंचे कटा-कटी से भरपूर पहले गेम में 0-3 से पिछड़ने के बाद विक्टर को लगातार बराबरी की टक्कर दी और ब्रेक पर 11-9 का लीड लेने के बाद 15-9 व फिर 17-11 का बढ़त बना ली। लेकिन यहीं से एक्सेलसेन ने वापसी की। 20-17 पर सेन ने फाल्ट सर्विस की और डेनिस दिग्गज ने तीन गेम प्वॉइंट बचाते हुए स्कोर 20-20 करने के बाद गेम भी ले लिया।

दूसरे गेम में भारतीय शटलर ने 7-0 की बढ़त ले रखी थी

सेन ने दूसरे गेम में भी 7-0 की बढ़त से शानदार शुरुआत की, लेकिन एक्सेलसेन ने फिर रफ्तार पकड़ी और अगले सात में छह अंक ले लिए। 10-10 की बराबरी के बाद लक्ष्य ने 11-10 की बढ़त से ब्रेक लिया। विक्टर ने इसके बाद न सिर्फ पहली बार 13-12 की बढ़त ली और वरन 12 में नौ अंक लेते हुए मुकाबला भी जीत लिया।