Site icon hindi.revoi.in

जापान ओपन : लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में, एक्सेल्सेन से हारे प्रणय, सात्विक-चिराग की चुनौती भी टूटी

Social Share

टोक्यो, 28 जुलाई। राष्ट्रकुल खेलों के चैम्पियन युवा भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को यहां जापान ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन अनुभवी एच.एस. प्रणय विश्व नंबर एक डेनिश स्टार विक्टर एक्सेल्सेन से पहला गेम लेने के बाद हार गए। वहीं विश्व नंबर दो सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की ख्यातिनाम जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई।

लक्ष्य के सामने अब जोनाथन क्रिस्टी की चुनौती

विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता व विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर के खिलाड़ी सेन ने योयोगी 1st जिम्नेजियम के कोर्ट नंबर दो पर 33वीं रैंकिंग वाले जापानी वातानाबे को 47 मिनट में 21-15, 21-19 से शिकस्त दी।

अल्मोड़ा के 21 वर्षीय शटलर लक्ष्य का इस माह यह लगातार तीसरा सेमीफाइनल है। जुलाई की शुरुआत में उन्होंने चीनी ली शी फेंग को हराकर कनाडा ओपन सुपर 500 खिताब जीता था और फिर यूएस ओपन सेमीफाइनल में उन्हें शी फेंग के हाथों तीन गेमों में हार सहनी पड़ी थी। सेन का सेमीफाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोनाथन क्रिस्टी से मुकाबला होगा।

विश्व नंबर एक विक्टर से पहला गेम लेने के बाद हारे प्रणय

वहीं कोर्ट नंबर एक पर विश्व नंबर 10 एचएस प्रणय ने सर्वोच्च वरीय एक्सेल्सेन के खिलाफ पहला गेम जीता, लेकिन उसके बाद विक्टर ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली और उन्होंने 31 वर्षीय भारतीय दिग्गज को एक घंटा 16 मिनट के संघर्ष में 19-21, 21-18, 21-8 से हरा दिया। एक्सेल्सेन से नौ मुलाकातों में प्रणय की यह सातवीं हार थी।

एक्सेल्सेन से नौ मुलाकातों में प्रणय की सातवीं हार

पिछले तीन मैचों में दो बार एक्सेल्सेन को हरा चुके प्रणय ने पहला गेम जीता और दूसरे में भी 7-1 की बढत बना ली थी, लेकिन इसके बाद लय कायम नहीं रख सके। हालांकि इस गेम में काफी संघर्ष देखने को मिला। एक्सेल्सेन ने शानदार स्मैश लगाते हुए 17-13 की बढ़त बना ली तो प्रणय ने वापसी करते हुए स्कोर 17-17 किया। इसके बाद एक्सेल्सेन ने गेम जीत लिया। तीसरे गेम में भी कुछ देर तक स्कोर बराबरी पर था, लेकिन थकान प्रणय पर हावी हो गई थी और लगातार गलतियों के बीच उन्होंने मैच गंवा दिया।

चिराग-सात्विक तीन गेमों के संघर्ष में ओलम्पिक चैम्पियन ताइवानी जोड़ी से हारे

उधर कोर्ट नंबर एक पर ही खेले गए पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड सात्विक व चिराग 70 मिनट तक खिंचे सघर्ष के बाद ओलम्पिक चैम्पियन चीनी ताइपे के ली यांग व वांग ची लिन के हाथों 15-21, 25-23, 16-21 से हार गए।

सात्विक व चिराग ने विश्व रैंकिंग में खुद से 16 पायदान नीचे ताइवानी जोड़ी को दूसरे गेम में काफी दौड़ाया और इसे टाईब्रेकर में जीतकर मुकाबला तीसरे गेम में पहुंचाया, लेकिन ली यागं व ची लिन ने ज्यादा मजबूत साबित हुए। इन टीमों की चौथी मुलाकात के बाद स्कोर 2-2 बराबर हो गया है।

भारतीय जोड़ी का लगातार 12 मैचों में जीत का सिलसिला थमा

वर्ष के चौथे वर्ल्ड टूर सुपर खिताब के लिए प्रयासरत सात्विक व चिराग का इस पराजय के साथ ही लगातार 12 मैचों का विजय अभियान भी खत्म हो गया। इस दौरान उन्होंने इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 और पिछले हफ्ते कोरिया ओपन सुपर 500 खिताब जीते थे।

Exit mobile version