Site icon hindi.revoi.in

यूएस ओपन बैडमिंटन : लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में, पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में परास्त

Social Share

काउंसिल ब्लफ्स (अमेरिका), 15 जुलाई। श्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने यहां यूएस ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। लेकिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु हारकर क्वार्टर फाइनल में सीधे गेमों में हारकर बाहर हो गईं।

लक्ष्य ने हमवतन क्वालीफायर शंकर को शिकस्त दी

पिछले हफ्ते कनाडा ओपन के रूप में करिअर का दूसरा सुपर 500 खिताब जीत कर उत्साहित विश्व नंबर 12 लक्ष्य ने मिड अमेरिका सेंटर के कोर्ट नंबर तीन पर हमवतन क्वालीफायर एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को 21-10, 21-17 से मात दी।

सेमीफाइनल में दूसरी सीड ली शी फेंग से होगी टक्कर

तीसरी सीड लेकर उतरे 21 वर्षीय लक्ष्य को उम्र में उनसे दो वर्ष छोटे चेन्नईवासी शंकर ने 38 मिनट तक चले मुकाबले के दूसरे गेम में दौड़ाने की कोशिश की, लेकिन वह मैच को तीसरे गेम में नहीं ले जा सके। लक्ष्य का सेमीफाइनल में दूसरी सीड चीनी शटलर ली शी फेंग से सामना होगा। इन दोनों खिलाड़ियों की पिछली सात मुलाकातों में लक्ष्य 5-2 से आगे हैं।

36वें क्रम की चीनी खिलाड़ी से पिटीं सिंधु

उधर कोर्ट नंबर दो पर तीसरी सीड सिंधु को 36वीं विश्व रैंकिंग वाली चीनी खिलाड़ी गाओ फांग जी के हाथों 20-22, 13-21 से अप्रत्याशित मात खानी पड़ी। विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर पर काबिज 28 वर्षीया सिंधु ने 49 मिनट तक चले मुकाबले के पहले गेम में काफी संघर्ष किया। लेकिन दूसरे गेम में फांग जी ने भारतीय शटलर को उसका स्वाभाविक खेल खेलने ही नहीं दिया।

Exit mobile version