Site icon hindi.revoi.in

पेरिस ओलम्पिक : लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, पुरुष एकल सेमीफाइनल का टिकट पाने वाले पहले भारतीय शटलर

Social Share

पेरिस, 2 अगस्त। भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलम्पिक खेलों में शुक्रवार को इतिहास रच दिया। इस क्रम में वह एकल बैडमिंटन स्पर्धा में सेमीफाइनल का टिकट पाने वाले देश के पहले पुरुष शटलर बन गए और खुद को पदक से एक कदम के फासले पर ला खड़ा किया।

विश्व नंबर 10 चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को 3 गेमों में शिकस्त दी

विश्व रैंकिंग में 22वें नंबर पर काबिज 23 वर्षीय लक्ष्य सेन ने ला चैपल एरिना के कोर्ट एक पर 75 मिनट तक खिंचे संघर्षपूर्ण क्वार्टर फाइनल का पहला गेम गंवाने के बाद असाधारण वापसी की और 12वीं सीड चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हरा दिया।

ओलम्पिक खेलों के महिला एकल बैडमिंटन में तो भारत के लिए अब तक साइना नेहवाल (2012) कांस्य, पी वी सिंधु रजत (2016) और कांस्य (2020) जीत चुकी हैं। लेकिन 128 वर्षों के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी भारतीय पुरुष शटलर ने एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनके पहले पारुपल्ली कश्यप और किदांबी श्रीकांत क्रमशः लंदन 2012 और रियो 2016 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे।

लक्ष्य बोले – ‘यह क्षण कुछ ऐसा है, जिसका मैं सपना देख रहा था

पहली बार ओलम्पिक में उतरे अल्मोड़ावासी लक्ष्य ने ऐतिहासिक जीत के बाद कहा, ‘यह क्षण कुछ ऐसा है, जिसका मैं सपना देख रहा था और (सेमीफाइनल में) पहुंचकर वाकई अच्छा लग रहा है। हालांकि अभी बहुत काम करना है और अब असली परीक्षा है। यह यहीं से शुरू होता है और अब समय है वापस जाने और ठीक होने तथा अगले मैच (रविवार को) के लिए तैयार होने का।’

तिएन चेन को पहले गेम में कड़ी टक्कर देने के बाद हारे लक्ष्य

मुकाबले की बात करें तो BWF विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर के खिलाड़ी चोउ तिएन चेन ने लक्ष्य के शुरुआती हमलों को नाकाम करते हुए 5-2 की बढ़त हासिल कर ली। लक्ष्य के कुछ शानदार प्रदर्शन के बावजूद, तिएन-चेन ने 15-11 से बढ़त हासिल कर ली। लक्ष्य ने लगातार छह अंक लेकर अच्छी वापसी की, लेकिन 31 वर्षीय चोउ ने गेम जीत लिया।

पदक तालिका

भारतीय शटलर ने दूसरे गेम में हर कदम पर अपने प्रतिद्वंद्वी से मुकाबला किया और ब्रेक के समय 11-10 की मामूली बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया और मैच को निर्णायक बनाने से पहले 18-13 की बढ़त हासिल कर ली।

अंतिम गेम में 31 वर्षीय चोउ पर हावी दिखी थकान

1-1 गेम की बराबरी के बाद लक्ष्य ने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा और अंतिम गेम में 9-4 की बढ़त हासिल कर ली। थकान ने चोउ तिएन चेन पर हावी होना शुरू कर दिया, जिन्होंने आखिरी कुछ मिनटों में कई अनावश्यक गलतियां कीं, जिससे भारतीय खिलाड़ी को जीत दर्ज करने से पहले आठ मैच अंक हासिल करने में मदद मिली।

गत चैम्पियन विक्टर एक्सेल्सन से रविवार को होगी टक्कर

उल्लेखनीय है कि विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने अपने पुरुष एकल समूह में शीर्ष स्थान हासिल किया, जहां उन्होंने विश्व नंबर चार जोनाथन क्रिस्टी को भी शिकस्त दी थी। फिर उन्होंने हमवतन वरिष्ठ शटलर एचएस प्रणय को पूर्व क्वार्टरफाइनल में हराया। राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन लक्ष्य अब रविवार को गत विजेता विक्टर एक्सेल्सन से सेमीफाइनल में भिड़ेंगे।

एथलेटिक्स में पारुल चौधरी व तजिंदरपाल सिंह ने निराश किया

इस बीच ट्रैक एंड फील्ड मुकाबलों के दूसरे दिन भी भारतीय एथलीट प्रभाव नहीं छोड़ सके और पारुल चौधरी (महिला 5000 मीटर दौड़) व तजिंदरपाल सिंह तूर (पुरुष गोला प्रक्षेप) संबंधित स्पर्धाओं में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे।

गोला प्रक्षेप क्वालिफिकेशन राउंड में 29वें और आखिरी स्थान पर रहे तूर

दो बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तजिंदरपाल सिंह तूर शॉटपट की अपनी हीट में अधिकतम 18.05 मीटर के प्रक्षेप से 15वें स्थान पर रहे और 21.35 मीटर के सीधे क्वालीफिकेशन मार्क को हासिल करने के करीब भी नहीं पहुंच पाए। 21.77 मीटर के साथ भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तूर उन शीर्ष 12 एथलीटों में शामिल होने में सफल नहीं हुए, जिन्होंने शनिवार को प्रस्तावित फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। दरअसल, तूर क्वालिफिकेशन राउंड में 29वें और आखिरी स्थान पर रहे।

पारुल चौधरी 5000 मीटर दौड़ की हीट में 14वें स्थान पर रहीं

उधर पारुल चौधरी महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में 14वें स्थान पर रहीं और फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाईं। सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (15:10.68) करने के बावजूद 29 वर्षीय खिलाड़ी अपनी हीट में शीर्ष आठ में प्रवेश करने में असमर्थ रही। वह अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड (15:10.35) से मात्र 0.33 सेकेंड पीछे रहीं, जिसे उन्होंने 2023 में यूएसए में कैलिफोर्निया ट्रैक फेस्टिवल में हासिल किया था। भारत की अंकिता ध्यानी भी इसी स्पर्धा में शामिल थीं, लेकिन वह 16:19.38 के समय के साथ अपनी हीट में सबसे नीचे रहीं।

Exit mobile version