Site icon hindi.revoi.in

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : लक्ष्य सेन का बड़ा उलटफेर, तीसरी सीड जोनाथन क्रिस्टी को बाहर किया, चिराग-सात्विक दूसरे दौर में

Social Share

बर्मिंघम, 13 मार्च। भारत के शीर्षस्थ शटलर लक्ष्य सेन ने यहां जारी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियशिप में गुरुवार को जबर्दस्त उलटफर करते हुए तीसरी सीड इंडोनेशियाई जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेमों में बाहर का रास्ता दिखाया और खुद पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जा पहुंचे। उधर सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की ख्यातिनाम जोड़ी वर्ल्ड टूर सुपर 1000 स्पर्धा में पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंच गई।

मालविका की हार से महिला एकल में चुनौती खत्म

लेकिन मालविका बंसोड की प्री क्वार्टरफाइनल में दो बार की विश्व चैम्पियन जापानी अकाने यामागुची के हाथों सीधे गेमों में हार के साथ ही महिला एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। इससे पहले बुधवार को दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु भी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई थीं। वहीं मिश्रित युगल में रोहन कपूर व रुतविका शिवानी गाडे को भी पूर्व क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

लक्ष्य ने क्रिस्टी को सीधे गेमो में मात दी

बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर जा खिसके 23 वर्षीय लक्ष्य ने युटिलिटा एरेना के के 12BET कोर्ट पर आक्रामक खेल का नजारा प्रस्तुत किया और विश्व नंबर दो जोनाथन क्रिस्टी को सिर्फ 36 मिनट में 21-13, 21-10 से शिकस्त दे दी।

सेन की अब शी फेंग ली से होगी मुलाकात

पिछले वर्ष इसी स्पर्धा के सेमीफाइनल में 27 वर्षीय क्रिस्टी के हाथों तीन गेमों के संघर्ष में परास्त होने वाले लक्ष्य ने दोनों गेमों में शुरुआत से ही बढ़त बना ली और ब्रेक पर समान 11-6 की लीड लेने के बाद आसान जीत हासिल की। इस परिणाम से क्रिस्टी के खिलाफ अपना मैच रिकॉर्ड 3-4 कर लेने वाले सेन की, जो 2022 में यहां उपजेता रहे हैं, अब छठी सीड चीनी स्टार शी फेंग ली से मुलाकात होगी।

जापानी स्टार यामागुची के हाथों मालविका परास्त

हालांकि दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची को तनिक भी पसीना नहीं बहाना पड़ा और उन्होंने कोर्ट नंबर तीन पर 28वें नंबर की भारतीय शटलर मालविका को महज 33 मिनट में 21-16, 21-13 से हरा दिया। यामागुची का अब मालविका के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 4-0 हो गया है।

रोहन व रुतविका की मिश्रित युगल जोड़ी बाहर

इस बीच मिश्रित युगल में रोहन कपूर व रुतविका शिवानी गाडे का अभियान समाप्त हो गया। कोर्ट नंबर चार पर यान झी फेंग व या शिन वेई की चीनी जोड़ी ने रोहन व रुतविका को सिर्फ 30 मिनट में 21-10, 21-12 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

पिता के निधन के बाद सात्विक ने कोर्ट पर जीत के साथ की वापसी

उधर पिछले माह अपने पिता के निधन के बाद कोर्ट पर लौटे सातवीं सीड सात्विक व चिराग ने बुधवार की रात सेंटर कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क के डेनियल लुंडगार्ड व मैड्स वेस्टरगार्ड को 40 मिनट में 21-17, 21-15 से शिकस्त दी। विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर जा खिसकी भारतीय टीम का सामना चीन के हाओ नान शि व वेइ हान जेंग से होगा।

सात्विक ने दुख के क्षण में साथ देने के लिए चिराग को धन्यवाद दिया

जीत के बाद सात्विक ने अपनी ऊंगली आसमान की ओर उठाई और ऊपर देखते रहे। शायद अपने पिता को तलाश रहे थे। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत कठिन है लेकिन जीवन ऐसा ही है।’ सात्विक ने दुख के क्षण में साथ रहने के लिए चिराग को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘वह उस समय मेरे घर आया। हमने थोड़ा अभ्यास किया और मैं उसका शुक्रगुजार हूं। वह मेरी चोट के समय भी मेरे साथ था। उसके माता पिता और हमारे कोच भी आए। मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि वे हमारे यहां आएं।’ वहीं चिराग ने कहा, ‘सात्विक ने इतना सब झेला और यहां खेलने का फैसला किया। कोई और ऐसा नहीं कर सकता था। वह काफी मजबूत है और मुझे गर्व है कि वह मेरा जोड़ीदार है।’

Exit mobile version