Site icon hindi.revoi.in

इंडिया ओपन बैडमिंटन : लक्ष्य सेन नए चैंपियन, विश्व विजेता लोह केन येव को दी शिकस्त

Social Share

नई दिल्ली, 16 जनवरी। पिछले ही माह विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अपनी हनक दिखाने वाले देश के उभरते शटलर लक्ष्य सेन ने रविवार को एक और उपलब्धि अर्जित की, जब वह विश्व विजेता सिंगापुर के लोह केन येव को चौंकाते हुए योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट के नए पुरुष एकल चैंपियन बन बैठे। लक्ष्य के अलावा सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डडी व चिराग शेट्टी ने युगल खिताब पर भारत का नाम लिखाया।

अंतरराष्ट्रीय करिअर का पांचवां खिताब जीता

विश्व रैंकिंग में 17वीं रैंकिंग पर काबिज अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के 20 वर्षीय लक्ष्य ने के.डी. जाधव इनडोर हाल के कोर्ट नंबर पर खेले गए खिताबी मुकाबले में पांचवीं सीड केन येव को 24-22, 21-17 से मात दी और अंतरराष्ट्रीय करिअर का पांचवां खिताब जीता। उन्होंने डच व स्कॉटिश ओपन सहित पहले चारों अंतरराष्ट्रीय 2019 में जीते थे।

पिछले माह विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय दिग्गज किदांबी श्रीकांत को शिकस्त देने वाले विश्व नंबर 15 केन येव ने 54 मिनट तक खिंचे संघर्ष के पहले गेम में तीसरी सीड लक्ष्य 22 अंकों तक खींचा। लेकिन दूसरे गेम में लक्ष्य को उतनी मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

सात्विकसाईराज व चिराग को पुरुष युगल उपाधि

पुरुष एकल फाइनल के पहले दूसरी सीड सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल खिताब पर भारत का नाम लिखा चुकी थी। भारतीय सितारों ने फाइनल में सर्वोच्च वरीय इंडोनेशियाई मोहम्मद अहसान और हेंद्रा सेतिआवान को चौंकाते हुए 43 मिनट में 21-16, 26-24 से जीत हासिल की।

इसके पूर्व शनिवार को महिला एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई थी, जब पूर्व विश्व चैंपियन  व टॉप सीड पी.वी. सिंधु और आकर्षी कश्यप सेमीफाइनल मुकाबलों में थाईलैंड की स्पर्धियों के हाथों हार गई थीं। वहीं महिला युगल में हरिता मनाजिल हरिनारायण और एश्ना रॉय की भारतीय जोड़ी भी सेमीफाइनल में हार गई थी।

बुसानेन की अगुआई में थाईलैंड को दो खिताब

इस बीच दूसरी सीड बुसानेन ओंगबमरूंगफन की अगुआई में थाईलैंड ने भी भारत की भांति दो खिताब जीते। पिछली शाम भारतीय खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को मात देने वाली बुसानेन ने महिला एकल फाइनल में छठी सीड हमवतन सुपनिदा कैटेथोंग को एक घंटा 16 मिनट की कश्मकश के बाद 22-20, 19-21, 21-13 से हराया। सुपानिदा ने सेमीफाइनल में सर्वोच्च वरीय सिंधु को बाहर किया था।

इसके पूर्व महिला युगल फाइनल में चतुर्थ वरीय थाई जो़ड़ी बेनयापा एमसार्द व नुंताकार्न एमसार्द ने तीसरी वरीय रूसी एनास्तासिया एक्चुरिना व ओल्गा मोरोजोवा को 34 मिनट में 21-13, 21-5 से मात दी। थाई टीम ने सेमीफाइनल में हरिता मनाजिल हरिनारायण और एश्ना रॉय की भारतीय जोड़ी को हराया था।

मिश्रित युगल उपाधि पर सिंगापुरी दम्पति का कब्जा

सिंगापुर ने मिश्रित युगल के रूप में एकमात्र उपाधि जीती। चार माह पूर्व ही आपस में शादी रचाने वाले ही यंग काइ टेरी व टान वेई हान ने फाइनल में तीसरी सीड मलेशियाई टीम – चेन तांग जी व पेक येन वेई को 40 मिनट में 21-15, 21-18 से शिकस्त दी।

Exit mobile version