Site icon hindi.revoi.in

मकाऊ ओपन : लक्ष्य व मन्नेपल्ली कठिन जीत से सेमीफाइनल में, सात्विक-चिराग की जोड़ी बाहर

Social Share

मकाऊ, 1 अगस्त। भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन और उदीयमान तरुण मन्नेपल्ली ने शुक्रवार को कड़े मुकाबलों में जीत दर्ज कर मकाऊ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की दूसरी सीड जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा।

विश्व रैंकिंग में 47वें स्थान पर काबिज 23 वर्षीय मन्नेपल्ली ने मकाऊ ईस्ट एशियन गेम्स डोम के कोर्ट नंबर दो पर खेले गए दिन के पहले मैच में 87वें नंबर के चीनी स्पर्धी हू झे एन को 75 मिनट के संघर्ष में 21-12, 13-21, 21-18 से हराया।

मन्नेपल्ली पहली बार किसी BWF सुपर 300 टूर्नामेंट के अंतिम 4 में

चार वर्ष पहले पुलेला गोपीचंद अकादमी से जुड़ने वाले मन्नेपल्ली ने पहली बार किसी बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले वह फरवरी में जर्मन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। मन्नेपल्ली ने आठ वर्ष की उम्र में तेलंगाना के खम्मम में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था। दसवीं कक्षा के बाद वह हैदराबाद आ गए थे।पिछले दौर में हांगकांग के शीर्ष वरीयता प्राप्त ली चेउक यिउ को शिकस्त देने वाले भारतीय शटलर की अब मलेशिया के जस्टिन होह से टक्कर होगी।

लक्ष्य की अब पाचंवीं सीड अल्वी फरहान से मुलाकात होगी

वहीं कोर्ट नंबर एक पर राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन लक्ष्य ने चीन के शुआन चेन झू को 63 मिनट में 21-14, 18-21, 21-14 से मात दी। विश्व रैंकिंग में 17वें नंबर पर काबिज 23 वर्षीय लक्ष्य का सामना इंडोनेशिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त अल्वी फरहान से होगा।

दूसरी सीड सात्विक व चिराग तीन गेमों के संघर्ष में हारे

लेकिन सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के चूंग होन जियान और हेकल मुहम्मद के हाथों एक घंटे के संघर्ष के बाद 14-21, 21-13, 20-22 से हारकर बाहर हो गई। विश्व नंबर नौ सात्विक व चिराक पिछले हफ्ते चाइना ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

Exit mobile version