Site icon Revoi.in

माघी पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी ने दीं शुभकामनाएं

Social Share

प्रयागराज, 5 फरवरी। माघ माह की पूर्णिमा (Maghi Purnima) आज मनाई जा रही है। इस पर्व पर श्रद्धालु लाखों की संख्या में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पवित्र संगम पर पहुंचते है और आस्था की डुबकी लगाते है। आज पूरे माघ महीने के स्नान, दान,पुण्य,जप एवं तप का आखिरी दिन है। इसलिए सुबह से ही भक्त संगम स्पल पहुंच कर माघी पूर्णिमा का स्नान कर रहे हैं। इस पर्व पर प्रशासन ने मेला क्षेत्र में तैयारी और व्यवस्था की गई है। वहीं सीएम योगी ने भी प्रदेशवासियों को माघी पूर्णिमा की बधाई दी है।

बता दें कि हिन्दू धर्म में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से लोगों के सभी पाप धुल जाते हैं और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है। माघ मास में नदी में स्नान करने की परंपरा है।

आज लाखों की संख्या में तड़के चार बजे से ही पवित्र संगम में एकत्र हुए भक्त आस्‍था की डुबकी लगा रहे हैं। माघी पूर्णिमा स्नान से एक दिन पहले शनिवार को ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम की रेती पर पहुंच गए थे। प्रयागराज मेला प्राधिकरण का अनुमान है कि लगभग पांच-छह लाख श्रद्धालु पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगे।

सीएम योगी ने दीं माघ पूर्णिमा की शुभकामनाएं

माघ पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को मेले की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘माघ पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर समस्त प्रदेश वासियों एवं प्रयागराज माघ मेला में स्नान हेतु पधारे पूज्य संतजनों, श्रद्धालुओं व कल्पवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!

मेला प्रशासन ने की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी

माघी पूर्णिमा पर संगम पर लाखों की संख्या में आस्थावानों की भीड़ के मद्देनजर मेला प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थीं। आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। साथ ही भक्तों के रुकने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं।