Site icon hindi.revoi.in

लखीमपुर हिंसा केस: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष को हाई कोर्ट ने दी जमानत

Social Share

लखनऊ, 10 फरवरी। लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी है। आशीष म‍िश्र केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं। आशीष मिश्रा की ओर से पहले भी हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी दाख‍िल की गई थी लेक‍िन राहत नहीं म‍िली थी। हालांक‍ि इस बार कोर्ट ने आशीष म‍िश्रा को जमानत दे दी।

दरअसल आशीष मिश्रा पर लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्‍टूबर को किसानों प्रदर्शनकारियों के ऊपर कार चढ़ाने का आरोप है। इसमें चार किसानों की मौत हो गई थी, इसके बाद भड़की हिंसा में चार और लोग मारे गए। इसी सिलसिले में आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।

पूरा मामला 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा से जुड़ा है। यहां किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे। इसी दौरान एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था। इसमें चार किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद हिंसा भड़क गई थी। आरोप है कि भड़की हिंसा के दौरान किसानों ने एक ड्राइवर समेत चार लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था। इसमें एक पत्रकार भी मारा गया था। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 15 लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया था।

Exit mobile version