Site icon Revoi.in

लखीमपुर कांड : वरुण गांधी ने एक और वीडियो किया ट्वीट, लिखा- अब कोई संदेह नहीं रहा

Social Share

लखीमपुर खीरी, 7 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों की मौत को लेकर पीलीभीत से भारतीय जाानता पार्टी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए एक और वीडियो ट्वीट किया है। वरुण गांधी ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब सब कुछ साफ़ है। आंदोलन को हत्या कर दबाया नहीं जा सकता। निर्दोष किसानों की मौत की जवाबदेही होनी चाहिए और उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए।

दरअसल, वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी कांड से जुड़े एक वीडियो को ट्वीट किया है जिसमें एक तेज रफ़्तार जीप आंदोलनरत किसानों को कुचलते हुए निकल जाती है। बता दें इस हादसे में चार किसानों की मौत हो गई थी। जिसके बाद भड़की हिंसा में भीड़ ने दो भाजपा कार्यकर्ताओं, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हुई थी।

दरअसल वरुण गांधी किसानों के मुद्दे को लेकरतीन पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिख चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से भाजपा शब्द को भी हटा दिया है। जिसके बाद उनके बीजेपी छोड़ने की चर्चा जोरों पर है।